बीकानेर.शविवार को आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में एक बुजुर्ग दंपति का अनूठा मामला सामने आया है, जहां 4 साल पहले अलग हुये दंपति ने आज फिर से एक होने का फैसला किया है.
लोक अदालत में हुआ 84 साल के बुजुर्ग दंपत्ति में समझौता जानकारी के अनुसार शिव सोनी की शादी करीब 70 साल पहले हुई थी. जिसमें, 4 साल पहले किसी बात को लेकर शिव का अपनी पत्नी से विवाद हो गया और वो इतना बढ़ गया कि मामला न्यायालय में पहुंच गया. न्यायालय में चली लंबी प्रक्रिया से आजिज आए बुजुर्ग दंपति ने आखिरकार लोक अदालत की पारिवारिक न्यायालय में समझौता कर साथ रहने का फैसला किया है.
पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर अलर्ट, स्टेट हेल्थ केयर के डॉक्टरों की टीम एयरपोर्ट पर कर रही
यह नजारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित लोक अदालत में देखने को मिला. बुजुर्ग दंपति ने बताया कि न्यायालय में समझाइश से संतुष्ट होकर वो अपनी पत्नी के साथ रहने को राजी हुए हैं.
बता दें कि आज आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन लंबित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दंडिक अपराध जैसे बैंक रिकवरी मामले, एमएमसीटी मामले, पारिवारिक विवाद श्रम, विभाग भूमि अधिग्रहण मामले और ऐसे मुकदमे जो पिछले 10 वर्ष पुराने प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाए गए. इस लोक अदालत में लगभग 50 से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया.