बीकानेर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार देर शाम बीकानेर पहुंचे. यहां उन्होंने शहर के रविंद्र रंगमंच में सीमा जन कल्याण समिति की ओर से आयोजित वीरांगनाओं के सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने वीरांगनाओं को सम्मानित किया.
गजेंद्र सिंह शेखावत का बीकानेर दौरा इस दौरान सीमा जन कल्याण समिति के कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फोर्स के संयोजक एमएस बिट्टा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये पढें: ...तो सांगोद चेयरमैन ने बीच सड़क कर दी सफाई कर्मी की पिटाई, VIDEO वायरल
इस दौरान अपने संबोधन में मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि जिन शहीदों ने देश के लिए अपनी जान तक दे दी, सरकार उनके परिजनों के बारे में चिंता करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में विश्वभर में भारत की ताकत बढ़ी है और पाकिस्तान कमजोर हुआ है. कार्यक्रम में अपने संबोधन में ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फोर्स के संयोजक एमएस बिट्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की.
ये पढें: अजमेर: ब्यावर सब जेल में शिफ्टिंग के दौरान कैदियों के साथ मारपीट का मामला, चालानी गार्ड पर आरोप
वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गजेंद्र सिंह ने बताया कि देश में अब आर्थिक मंदी जैसे हालात नही है. साथ ही कहा कि पिछले 70 सालों में जो काम नहीं हुए वह इन 5 सालों में हुए हैं. वहीं आने वाले 5 सालों में देश विश्व स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में भी संपन्न होगा.
आरसीए में वैभव गहलोत के अध्यक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने किसी भी तरह का जवाब देने से बचते हुए उन्हें बधाई देने की बात कहते हुए इस सवाल से किनारा कर लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे मुख्यमंत्री कितने ही उप मुख्यमंत्री बना दें, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रहे. साथ ही महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लगे. जिससे प्रदेश में लोग बेखौफ होकर रह सकें.