राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री भरत सिंह के आरोपों पर बोले भाया, हर व्यक्ति अपनी भावना व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र

प्रदेश की खनन और गो पालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे. उन्होंने खनन विभाग के संभाग स्तरीय बैठकों की बीकानेर में शुरुआत की और अफसरों को निर्देश भी दिए.

बीकानेर पहुंचे प्रमोद जैन भाया

By

Published : Sep 3, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 9:22 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे. वह खनन विभाग के अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक लेने के लिए आए थे. प्रमोद जैन भाया ने जिले में अवैध खनन और खनन विस्तार को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रमोद जैन भाया ने पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर की ओर से लगाए जा रहे आरोपों और लिखे जा रहे हैं पत्रों पर कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति अपनी भावना व्यक्त कर सकता है और आम आदमी एवं जनप्रतिनिधि भी अपनी बात स्वतंत्र तरीके से व्यक्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि भरत सिंह हमारे सम्मानीय वरिष्ठ नेता हैं.

बीकानेर पहुंचे प्रमोद जैन भाया

पढ़ें:बिजली संकट : कब सुधरेगी डिस्कॉम और सरकार की चाल...मंत्री बोले- केंद्र सुधरे, तो हम भी करें सुधार

इस दौरान बीकानेर में हो रहे खनन को लेकर उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों के साथ इन्ही मामलों पर चर्चा करने के लिए आएं हैं. खनन विस्तार को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने का भी प्रयास करेंगे. इसके लिए माइनिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. बीकानेर में निकलने वाले क्ले से बनने वाले सिरेमिक टाइल्स का उत्पादन मोरबी में ज्यादा होने और मोरबी के सिरेमिक कम बनने और बीकानेर की पिछड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की दिक्कतों और बजरी की खनन को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए ही वे अब बीकानेर आए हैं.

बीकानेर पहुंचे प्रमोद जैन भाया

प्रदेश में खनिज भरपूर मात्रा में है और देश के अलग-अलग राज्यों में जहां खनिज उत्पादन ज्यादा होता है वहां हमारे अधिकारियों ने दौरा किया है. राजस्थान में इस पर किस तरह से बेहतरीन काम किया जा रहा है इसको लेकर आने वाले दिनों में आपको जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा.

Last Updated : Sep 3, 2021, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details