बीकानेर. एक पति से पत्नी अलग हो जाती है, पति उसे न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटकता है लेकिन, प्रशासन आंखे मूंदे बैठा रहता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिले में, जहां एक शख्स अपनी पत्नी का शव लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने लगा.
न्याय की उम्मीद में पत्नी के शव को लेकर पति पहुंचा कलेक्ट्रेट मामले के अनुसार कोलायत तहसील के चक विजयसिंहपुरा निवासी महिराम का आरोप है कि उसके भाई और कुछ बदमाश लोग उसके घर पर कब्जा करने के लिए उसके साथ आए दिन मारपीट करते हैं लेकिन, कोलायत थाने में मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस अपराधियों कोई कारवाई नहीं कर रही है.
4 दिन पहले फिर आरोपी उसके घर में आए और उसकी पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर चले गए. वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए दो दिन पहले पीबीएम अस्पताल लेकर आया था, जहां सोमवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं सोमवार को महिराम अपनी पत्नी का शव लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने लगा. इस दौरान उसकी बेटी भी उसके साथ रही.
पढ़ेंः बीकानेर: पेमासर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, भूमाफिया से श्मशान भूमि छुड़ाने की लगाई गुहार
वहीं महिराम का कहना है कि सुनवाई नहीं होने के कारण आज वो अपनी पत्नी सोमती के शव और बेटी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग करने आया है. वहीं जिस वक्त महिराम कलेक्ट्रट पहुंचा था, उसी वक्त यहां से कुछ ही दूरी पर प्रदेश के एडीजी नरसिम्हा राव रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ पवन भदौरिया मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया.