बीकानेर. अवैध वसूली को लेकर भाजपा विधायक के आरोप के बाद एसपी ने बीकानेर ट्रैफिक पुलिस के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सोमवार को सुबह बीकानेर में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक ली थी. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस को आमजन के भरोसे पर कायम रहते हुए काम करने की टिप्स दी, लेकिन शाम को ही बीकानेर में चार पुलिसकर्मियों पर जिले के भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाया.
जिसके बाद तत्काल ही मौके पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने बीकानेर ट्रैफिक पुलिस के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि (Corruption in Bikaner) शाम को किस्तूरिया से होते हुए बीकानेर आ रहे थे. इसी दौरान देखा कि इंटरसेप्टर के साथ एसआई कासम अली व अन्य कांस्टेबल ट्रकों को रुकवा रहे थे. गोदारा के अनुसार उन्होंने जब मामला जानना चाहा तो एसआई ने बात घुमाने का प्रयास करते हुए कन्नी काटने की कोशिश की.