बीकानेर. जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को खादी और खाकी के बीच टकराव देखने को मिला. जब लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा और कोटगेट थाना अधिकारी के बीच आपस में बहस हुई. इस पर एडिशनल एसपी पवन मीणा और अन्य अधिकारियों ने समझाइश कर मामले को शांत कराया.
विधायक सुमित गोदारा और कोटगेट थानाधिकारी के बीच हॉट टॉक दरअसल, बीकानेर के लूणकरणसर से विधायक सुमित गोदारा ट्यूबवेल की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने गए थे, जहां पर पानी के कैंपर की गाड़ी हटाने को लेकर विधायक और थानेदार में कहासुनी हो गई. इस दौरान विधायक सुमित गोदारा आपा खो बैठे और तू-तड़ाक में बातचीत करने लगे.
पढ़ें-तेल पर घमासान: कोटा में ऊंट गाड़ियों पर वाहन लादकर यूथ कांग्रेस ने निकाली प्रदर्शन रैली
इसके बाद एक बार फिर विधायक और थानेदार के बीच हॉट टॉक हुई. वहीं, इस दौरान एडिशनल एसपी पवन मीणा और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों के बीच बोलचाल हुई. इसके बाद एएसपी मीणा ने विधायक से बातचीत कर समझाइश की और मामले को शांत करवाया. जिसके बाद विधायक सुमित गोदारा वापस लौटे.
पढ़ें-प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर मचे बवाल पर ETV BHARAT का पैनल डिस्कशन
सुमित गोदारा लूणकरणसर में पेयजल समस्या को लेकर आवाज उठा रहे हैं. जलदाय विभाग ने क्षेत्र में ट्यूबवेल निर्माण के लिए 13 करोड़ 50 लाख रुपये की योजना बनाई थी, लेकिन इस तपती गर्मी में सरकार और जलदाय विभाग क्षेत्र के लोगों की सुध नहीं ले रही है. ट्यूबवेल की मांग को लेकर ही विधायक गोदारा ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था.