बीकानेर.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को बीकानेर पहुंचे. बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे डोटासरा ने जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. वहीं, एमएफएनडी की बैठक भी ली.
गोविंद सिंह डोटासरा ने बोला बीजेपी पर हमला बैठक के बाद डोटासरा खाजूवाला की छतरगढ़ में 220 केवी जीएसएस के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे. जीएसएस का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्तमान माध्यम से करेंगे. इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला और भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से सहाड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी को दबाव में लाकर भाजपा ने पर्चा वापिस करवाया है, वह पूरा घटनाक्रम जनता देख चुकी है और चुनाव में परिणाम लेकर भाजपा का हिसाब जनता चुकता करेगी.
पढ़ें:PCC चीफ डोटासरा और मंत्री कल्ला का बीकानेर दौरा आज
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा कि जल शक्ति मंत्री हैं और राजस्थान को पानी की जरूरत है और राजस्थान के लोगों की प्यास बुझाने के बजाय वे दिल्ली से एफआईआर का खेल खेल रहे हैं. राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों की हिमायती बनने की बात कहने वाली पार्टी किस स्तर पर उतर आई है, यह सब देख रहे हैं. प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को उसके लिटमस टेस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि टेस्ट तो भाजपा का है. कांग्रेस के जिलों में जिलाध्यक्ष नहीं होने को लेकर के सवाल पर उन्होंने पार्टी का कार्यकर्ता पूरी तरह से मजबूत है और चुनावों में लगा हुआ है. इससे पहले बीकानेर पहुंचने पर मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और इस दौरान खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.