राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाजूवाला की अनाजमंडी में रखे बारदाने में लगी आग, करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान - मूंगफली की बोरियां जलकर खाक

बीकानेर में गुरुवार को खाजूवाला कृषि मंडी में आग लग गई. जिसके कारण कृषि मंडी में रखा करोड़ों रुपए का बारदाना जल कर खाक हो गया. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने टैंकरों के पानी से आग को काबू करने का प्रयास किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खाजूवाला पुलिस को दी. फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

rajasthan news, bikaner news
बीकानेर की खाजूवाला मंडी में रखे बारदाने में लगी आग

By

Published : Nov 5, 2020, 6:50 PM IST

बीकानेर.जिले के खाजूवाला में गुरुवार को मूंगफली खरीद के लिए रखे बारदाने में अचानक आग लग गई. खाजूवाला की कृषि मंडी में लगी आग से सरकारी फसल खरीदी के लिए रखी 60 हजार बोरियां जलकर पूरी तरह खाक हो गई.

बीकानेर की खाजूवाला मंडी में रखे बारदाने में लगी आग

वहीं, समय पर दमकल की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर मौजूद किसानों और अन्य लोगों ने टैंकरों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. जिसके बाद आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें-लव जेहाद, आतंकवाद और पटाखा बैन के विरोध में हिंदू संगठन हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि ये बारदाना बेरियावाली क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से खरीदी गई थी. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग के कारण करोड़ों रुपए की मूंगफली की बोरियां जलकर खाक हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details