बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को वापिस करवाने में किसान यूनियन और किसान नेता राकेश टिकैत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अब किसानों की समस्या को लेकर राकेश टिकैत पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को टिकैत बीकानेर के दौरे पर रहे. जहां जिला कलेक्टर के सामने किसानों की महापंचायत का आयोजन (Farmers Mahapanchayat in Bikaner) हुआ. इसमें एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान ईटीवी भारत ने किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की.
देश आंदोलन से चल सकता है: राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की बहुत सारी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करवाना (Rakesh Tikait in Bikaner) बाकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश आंदोलन से ही चल सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिस तरह का माहौल हुआ वो किसी से छिपा हुआ नहीं है. भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे बेईमानी से चुनाव जीते हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी के उन पर दिए बयानों पर जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी बौखलाहट है. एक दुखी आदमी क्या करेगा? उनका बेटा जेल में है और दुखी आत्मा ऐसी ही बातें करता है.