बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को बीकानेर पहुंचे. बीकानेर में प्रभारी मंत्री के रूप में डोटासरा ने सरकार के 2 साल के कामकाज को लेकर जिला दर्शन पत्रिका का विमोचन किया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ गोविंद सिंह डोटासरा ने कलेक्ट्रेट में बैठक की. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
गोविंद सिंह डोटासरा से खास बातचीत दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा के कार्यक्रम में बदलाव के कारण उन्हें दिल्ली जाना पड़ा. इस दौरान डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष की भूमिका में है. लेकिन विपक्ष की भूमिका को सही ढंग से निभाने की बजाए वे दो ही काम कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लिए बगैर डोटासरा ने कहा कि एक तो अपने बड़े नेता के चेहरे को मिटाने का काम कर रहे हैं. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का काम भाजपा प्रदेश इकाई कर रही है.
पढ़ें-प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के लिए अब दिल्ली में होगी अंतिम दौर की चर्चा, बीकानेर से डोटासरा भी हुए रवाना
सरकार के दो साल के कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि दो साल में सरकार ने विकास के बहुत से काम किए हैं. दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करोड़ों रुपए के नए प्रोजेक्ट अलग-अलग जिलों और अलग-अलग विभागों के शुरू किए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद भी सरकार ने विकास के काम में कोई कसर नहीं छोड़ी है और लगातार आम जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है.
जनवरी तक हो जाएगी राजनीतिक नियुक्ति
इस दौरान प्रदेश में राजनीतिक नीतियों और संगठन में विस्तार को लेकर किए सवाल पर डोटासरा ने कहा कि आलाकमान साफ कर चुका है कि दिसंबर तक प्रदेश कांग्रेस संगठन की इकाई बन जाएगी. साथ ही जनवरी तक राजनीतिक नियुक्तियों का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नियुक्ति में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सत्ता में भागीदारी मिले, जिसने सरकार बनाने के लिए मेहनत की है. ऐसा उनका प्रयास रहेगा.