बीकानेर.कोरोना वायरस के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच बीकानेर में भी का इंपैक्ट देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बीकानेर में आम दिनों के मुकाबले सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है.वहीं, मुख्य बाजारों में खरीददारी करने वाले लोगों की रौनक कम हो गई है.
कोरोना वायरस के चलते चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं और शुक्रवार को बीकानेर में विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए चिकित्सा विभाग ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.
बीकानेर के बीकमपुर के पास रहने वाले एक शख्स को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस शख्स की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये शख्स मक्का मदीना से हाल ही में हज करके लौटा है. बीकानेर शहर के अंदरूनी क्षेत्र में अमेरिका से लौटे एक शख्स की जांच करने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम शुक्रवार को उसके घर पहुंची और उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. वहीं, प्रारंभिक तौर पर इस शख्स में किसी भी तरह के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं और दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उसकी स्क्रीनिंग होने की बात कही गई है.
बाजार में घूमे कलेक्टर एसपी
कोरोना वायरस को लेकर आमजन में जागरूकता के लिए बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा शुक्रवार को बाजार क्षेत्र में घूमे और लोगों से बाजार में अनावश्यक भीड़ नहीं करने और कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता रखने की बात कही.
पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने टाली इलेक्टिव सर्जरी
कोरोना वायरस के चलते बीकानेर के पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर अगले आदेशों तक इलेक्टिव सर्जरी नहीं होने के आदेश दिए हैं.