राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: कोरोना से शहर में जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम - एसपी प्रदीप मोहन शर्मा

बीकानेर में कोरोना वायरस का प्रकोप अब दिखने लगा है. कोरोना वायरस के चलते बीकानेर की सड़कों पर भी अब लोगों की भीड़ कम देखने को मिल रही है. साथ ही जिला प्रशासन पूरी तहर से अलर्ट मोड पर है. विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए चिकित्सा विभाग ने उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.

कोरोना वायरस, bikaner news
कोरोना वायरस के चलते सड़कों पर लोगों की भीड़ कम

By

Published : Mar 20, 2020, 11:17 PM IST

बीकानेर.कोरोना वायरस के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच बीकानेर में भी का इंपैक्ट देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बीकानेर में आम दिनों के मुकाबले सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है.वहीं, मुख्य बाजारों में खरीददारी करने वाले लोगों की रौनक कम हो गई है.

कोरोना वायरस के चलते चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं और शुक्रवार को बीकानेर में विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए चिकित्सा विभाग ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.

कोरोना वायरस के चलते सड़कों पर लोगों की भीड़ कम

बीकानेर के बीकमपुर के पास रहने वाले एक शख्स को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस शख्स की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये शख्स मक्का मदीना से हाल ही में हज करके लौटा है. बीकानेर शहर के अंदरूनी क्षेत्र में अमेरिका से लौटे एक शख्स की जांच करने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम शुक्रवार को उसके घर पहुंची और उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. वहीं, प्रारंभिक तौर पर इस शख्स में किसी भी तरह के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं और दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उसकी स्क्रीनिंग होने की बात कही गई है.

बाजार में घूमे कलेक्टर एसपी

कोरोना वायरस को लेकर आमजन में जागरूकता के लिए बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा शुक्रवार को बाजार क्षेत्र में घूमे और लोगों से बाजार में अनावश्यक भीड़ नहीं करने और कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता रखने की बात कही.

पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने टाली इलेक्टिव सर्जरी

कोरोना वायरस के चलते बीकानेर के पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर अगले आदेशों तक इलेक्टिव सर्जरी नहीं होने के आदेश दिए हैं.

सिनेमा घर को काम में लेने का प्रस्ताव

कोरोना के चलते राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में सिनेमाघरों पर 31 मार्च तक बंद रखने के निर्णय के बीच बीकानेर के सूरज टॉकीज सिनेमाघर प्रबंधन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सिनेमाघर को सरकार के अगले आदेशों तक कोरोना के लिए होम आइसोलेशन या अन्य उपयोग में लेने का प्रस्ताव दिया है.

पढ़ें-बीकानेर: सरकारी कार्यालयों से लेकर होटल-मॉल हर जगह कोरोना का असर, सड़कें हुईं सूनी

5 घंटे ही होगा अनाज मंडी में कारोबार

कोरोना वायरस के चलते केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उठाए गए एतिहयात के कदमों के बीच बीकानेर अनाज मंडी ने मंडी में 5 घंटे की कारोबार की बात का निर्णय किया है. शुक्रवार शाम को मंडी के प्रमुख व्यापारियों की हुई बैठक में इस बात का निर्णय किया गया कि अग्रिम आदेशों तक मंडी दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुली रहेगी.

निजी बसों के थमे पहिये

कोरोना के असर के चलते बीकानेर निजी बस टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ने शुक्रवार को निर्णय करते हुए बीकानेर से जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, जोधपुर, उदयपुर और अन्य महानगरों के लिए संचालित रूटों पर 29 मार्च तक बस सेवा स्थगित करने का निर्णय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details