राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री गोविंद मेघवाल बोले 'राजनीतिक विश्वविद्यालय हैं सीएम गहलोत'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी विधायकों में से एक गोविंद मेघवाल (Govind Meghwal On Ashok Gehlot) ने उन्हें राजनीतिक विश्वविद्यालय करार दिया है. बीकानेर दौरे पर आए मेघवाल ने ईटीवी भारत पर अपनी सोच जाहिर की.

Govind Meghwal On Ashok Gehlot
बताया- चुनाव, दंगों से भाजपा कनेक्शन!

By

Published : Apr 27, 2022, 8:29 AM IST

बीकानेर. प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. मंगलवार को मंत्री गोविंद मेघवाल ने अपने निवास पर जनसुनवाई की और इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी मिले. बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम की शान में कसीदे पढ़े (Govind Meghwal On Ashok Gehlot) तो भाजपा और आरएसएस पर जुबानी हमला किया. भाजपा पर दंगे करवाने का आरोप (BJP Instigate Riots Says Minister Govind Meghwal) लगाया.

सीएम गहरी सोच वाले शख्स:सीएम के इस्तीफे को लेकर मीडिया में चल रही तमाम अटकलबाजियों पर मेघवाल ने विराम लगाने की कोशिश की. बोले- सोनिया जी को इस्तीफे वाली बात को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने कहा कुछ और मीडिया ने बताया कुछ और. सीएम गहरी सोच वाले व्यक्ति हैं. वो राजनीतिक यूनिवर्सिटी (Gehlot University Of Politics) हैं. उनके कहने का मतलब सिर्फ ये था कि पार्टी में सब सोनिया जी और राहुल जी के नेतृत्व में चलते हैं. सोनिया जी सर्वोच्च लीडर हैं. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इसे उछाल रही है.

राजनीतिक विश्वविद्यालय हैं सीएम गहलोत'

पढ़ें- Rajasthan Big News: सीएम बदलने की चर्चाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जवाब...मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास

चुनाव, दंगों से भाजपा कनेक्शन!:मेघवाल ने भाजपा पर दंगे फसाद करवाने का इल्जाम लगाया. उन्होंने चुनाव, दंगों और भाजपा कनेक्शन को लेकर राय जाहिर की . इसके साथ ही मीडिया के एक खास वर्ग को भी टारगेट किया. बोले- जहां चुनाव होते हैं, वहां भाजपा दंगा फसाद कराने पर उतारू हो जाती है. मेघवाल ने कहा कि ये सब पूर्व नियोजित साजिश के तहत हुआ है. मीडिया का एक वर्ग केवल प्रदेश सरकार को टारगेट करने में लगा हुआ है जबकि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो 36 कौम के विकास में विश्वास रखती है.

ये भी पढ़ें- भाजपा पर भड़के सीएम गहलोत, कहा आग लगाने का प्रयास कर रही भाजपा

बजट की तारीफ, आरएसएस को खरी खोटी: मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो बजट दिया है वह बेहतरीन है और भाजपा के पास इसका कोई जवाब नहीं है. इसीलिए साम्प्रदायिक मुद्दों को उछाला जा रहा है. आरएसएस की पॉलिसी को भी निशाने पर लिया. कहा- उनकी पॉलिसी है कि दंगे कराओ. मेघवाल ने अपनी पार्टी के दो गुटों पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन विरोधी भाजपा की खामियां खूब गिनवाई. सीएम के चेहरे को लेकर भाजपा पर हमला बोला. कहा- भाजपा नेताओं के पास कोई काम नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कमजोर करने के लिए वे काम कर रहे हैं. चेहरे को लेकर असमंजस है और कई खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Exclusive: अशोक गहलोत का बजट केवल मायाजाल, घोषणाएं कैसे पूरी होंगी- मेघवाल

पानी, बिजली की किल्लत पर बोले:मंत्री मेघवाल ने बीकानेर में पानी की किल्लत के सवाल पर कहा कि नहर बंदी के बाद पानी की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर उन्होंने बैठक की है और आपदा प्रबंधन विभाग के मार्फत टैंकरों से जरूरत वाले स्थान पर पेयजल आपूर्ति कराने के लिए जिला कलक्टर और जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details