बीकानेर. प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. मंगलवार को मंत्री गोविंद मेघवाल ने अपने निवास पर जनसुनवाई की और इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी मिले. बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम की शान में कसीदे पढ़े (Govind Meghwal On Ashok Gehlot) तो भाजपा और आरएसएस पर जुबानी हमला किया. भाजपा पर दंगे करवाने का आरोप (BJP Instigate Riots Says Minister Govind Meghwal) लगाया.
सीएम गहरी सोच वाले शख्स:सीएम के इस्तीफे को लेकर मीडिया में चल रही तमाम अटकलबाजियों पर मेघवाल ने विराम लगाने की कोशिश की. बोले- सोनिया जी को इस्तीफे वाली बात को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने कहा कुछ और मीडिया ने बताया कुछ और. सीएम गहरी सोच वाले व्यक्ति हैं. वो राजनीतिक यूनिवर्सिटी (Gehlot University Of Politics) हैं. उनके कहने का मतलब सिर्फ ये था कि पार्टी में सब सोनिया जी और राहुल जी के नेतृत्व में चलते हैं. सोनिया जी सर्वोच्च लीडर हैं. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इसे उछाल रही है.
चुनाव, दंगों से भाजपा कनेक्शन!:मेघवाल ने भाजपा पर दंगे फसाद करवाने का इल्जाम लगाया. उन्होंने चुनाव, दंगों और भाजपा कनेक्शन को लेकर राय जाहिर की . इसके साथ ही मीडिया के एक खास वर्ग को भी टारगेट किया. बोले- जहां चुनाव होते हैं, वहां भाजपा दंगा फसाद कराने पर उतारू हो जाती है. मेघवाल ने कहा कि ये सब पूर्व नियोजित साजिश के तहत हुआ है. मीडिया का एक वर्ग केवल प्रदेश सरकार को टारगेट करने में लगा हुआ है जबकि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो 36 कौम के विकास में विश्वास रखती है.