राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पारीक पहुंचे बीकानेर, ली कार्यकर्ताओं की बैठक

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हाल ही में किए गए गठन में प्रदेश महासचिव बनाए गए मसूदा से विधायक राकेश पारीक को बीकानेर जिला कांग्रेस संगठन का प्रभारी बनाया गया है. मंगलवार को राकेश पारीक बीकानेर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

By

Published : Jan 12, 2021, 10:05 PM IST

Rakesh Pareek visit to Bikaner, Rakesh Pareek
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पारीक पहुंचे बीकानेर

बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हाल ही में किए गए गठन में अजमेर के मसूदा से विधायक राकेश पारीक को प्रदेश महासचिव बनाया गया है और बीकानेर जिला संगठन प्रभारी का दायित्व दिया गया है. प्रभार मिलने के बाद मंगलवार को पहली बार राकेश पारीक बीकानेर पहुंचे और देहात व शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पारीक पहुंचे बीकानेर

इस दौरान आने वाले नगरपालिका चुनावों में नोखा, डूंगरगढ़ और देशनोक में कांग्रेस की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को काम करने की बात कहते हैं. उन्होंने संगठन और सरकार के बीच कार्यकर्ताओं की समन्वय की भूमिका निभाने की बात भी कही. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना प्रदेश आलाकमान और कांग्रेस नेतृत्व तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है और सरकार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को तरजीह मिलनी चाहिए और उनके काम होने चाहिए और इसी के लिए संगठन ने उन्हें जिम्मेदारी दी है. खुद को पार्टी का सबसे बड़ा कार्यकर्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 दशक के पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी के लिए हर जिम्मेदारी को निभाया है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की भावना को वह समझते हैं.

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नजदीकी माने जाने वाले राकेश पारीक से जब प्रदेश सरकार के संकट के समय को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सब पुरानी बातें हैं और उस वक्त की सारी बातें सबको पता है. उन्होंने कहा कि अपनी बात आलाकमान तक पहुंचाना गलत नहीं है और वही काम सचिन पायलट और उन्होंने किया.

आने वाले समय में राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार में संगठन में जगह पाने वाले विधायकों को शामिल करने को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब काम आलाकमान का है और किसको क्या जिम्मेदारी देनी है, इसका जी ने आलाकमान के स्तर पर होना है.

पढ़ें-डूंगरपुर : डॉक्टर का आरोप- MLA ने मारा थप्पड़...विधायक ने दी सफाई- लोकहित में कुछ भी करना पड़ सकता है

पार्टी में गुटबाजी के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से जुड़े लोगों को कार्यकारिणी में जगह मिलने को लेकर भी सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. पार्टी में कोई भी गुट नहीं है और हमारी नेता सोनिया गांधी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details