राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर भाजपा का जिला मंत्री आया पॉजिटिव सभी भाजपा नेता हुए होम क्वॉरेंटाइन - covid 19 news update

देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. बीकानेर में गुरुवार को एक साथ 75 नए कोरोना के मरीज सामने आए. इन पॉजिटिव मरीजों में भाजपा का एक नेता और उसके परिवार के अन्य सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं.

rajasthan news, बीकानेर न्यूज
भाजपा का जिला मंत्री निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 6, 2020, 7:38 PM IST

बीकानेर.शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी बीच गुरुवार को आई रिपोर्ट में बीकानेर शहर के भाजपा का एक नेता भी अपने परिवार के साथ कोविड पॉजिटिव आया है. जिसके बाद उसके संपर्क में आए सभी भाजपा नेता भी होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.

भाजपा का जिला मंत्री निकला कोरोना पॉजिटिव

भाजपा नेता की पॉजिटिव आने के साथ ही बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत सहित अन्य भाजपा नेता भी होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.

पढ़ें-बीकानेर में दो कोरोना मरीजों की मौत...ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मां ने भी तोड़ा दम

दरअसल, बुधवार को बीकानेर शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सोमदत्त श्रीमाली का निधन हो गया था और इस दौरान अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा नेता उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इस दौरान पॉजिटिव आया शहर भाजपा का मंत्री भी सभी भाजपा नेताओं के साथ रहा. ऐसे में गुरुवार को भाजपा जिला मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आए सभी भाजपा नेता होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. खुद शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और महामंत्री मोहन सुराणा सहित दूसरे नेताओं ने भी होम क्वॉरेंटाइन होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details