भीलवाड़ा.जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई. बीजेपी विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की और मुख्य द्वार पर भी चढ़ गए.
भीलवाड़ा में बीजेपी का प्रदर्शन उन्होंने राज्य सरकार पर लोकतांत्रिक तरीके से ग्रेटर नगर निगम जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर सहित तीन अन्य पार्षदों को निलंबित करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के बाद भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान प्रदर्शन में जिला प्रमुख बरजी देवी भील, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक और पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:EXCLUSIVE : शील धाबाई को कार्यवाहक महापौर बनाए जाने पर बोलीं सौम्या गुर्जर...कहा- नहीं सफल होगा सरकार का षड्यंत्र
जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करते हुए जिस तरह से महापौर सौम्या गुर्जर और तीन अन्य पार्षदों को हटाया है. हम उसका विरोध करते हैं. यदि सौम्या गुर्जर और पार्षदों को फिर बहाल नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर तेली ने कहा, बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता में रोष व्याप्त है.
बाड़मेर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर को सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के बाद सियासत लगातार तेज हो गई है भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार की गई कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बता कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में सरहदी जिले बाड़मेर मंगलवार दोपहर को भाजपा के जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राधा रामावत के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
बाड़मेर में बीजेपी का प्रदर्शन भाजपा जिला अध्यक्ष साधु राम मेघवाल ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने सभी निर्णय तानाशाही पूर्ण है इससे यह साबित होता है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपना आत्मविश्वास खो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार उसी तरह तानाशाही पूर्ण कार्य कर रही है. जैसा आज से 46 वर्ष पूर्व इंदिरा गांधी ने जून माह में आपातकाल लागू किया था. भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि यह कांग्रेस की बौखलाहट ही है उन्होंने चुनी हुई है तथा पार्षदों को निलंबित करने का अलोकतांत्रिक काम किया है भाजपा उसकी निंदा करती है.
बीकानेर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया
जयपुर नगर निगम में महापौर सौम्या गुर्जर और पार्षदों के निलंबन के मामले में प्रदेश भाजपा के आह्वान पर बीकानेर में भी मंगलवार को भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर और भाजपा पार्षदों ने जिला कलेक्टर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।. सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा पार्षद कलर कपड़ा पहन कर आए थे और इस दौरान हाथों में तख्तियां लिए सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे.
बीकानेर में बीजेपी का प्रदर्शन दरअसल इन धाराओं का उपयोग कर जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर और पार्षदों का निलम्बन किया गया है. ऐसा ही नोटिस करीब एक साल पहले बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित को भी दिया गया था. दरअसल उस वक्त नगर निगम के तत्कालीन उपायुक्त ने अपने साथ अभद्रता और गाली-गलौज मारपीट करने की शिकायत महापौर पति और अन्य लोगों के खिलाफ सदर थाने में दर्ज कराई थी और उस मामले में डीएलबी ने महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित को नोटिस भी भेजा था. ऐसे में जयपुर महापौर समय गुर्जर के निलंबन की कार्रवाई के बाद बीकानेर में भी अब इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.