राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कॉर्पियो में ले जा रहे थे डोडा पोस्त, नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा...गाड़ी छोड़ भागे तस्कर

बीकानेर की नाल थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा है. साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Bikaner police action, doda poppy seized
स्कॉर्पियो में ले जा रहे थे डोडा पोस्त

By

Published : Sep 6, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:47 AM IST

बीकानेर.अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बीकानेर जिला पुलिस का अभियान जारी है. बीकानेर की नाल थाना पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सोमवार तड़के बीकानेर की नाल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा है. साथ ही मामले में एक गाड़ी को भी जब्त किया है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ दुखांतिका : तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत...मंगलवाड़ कस्बे में कोहराम, CM ने ट्वीट कर जताया दुख

दरअसल, नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां से गुजर रही स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया. इसके बाद स्कॉर्पियो में सवार तस्कर गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने तस्करों का पीछा किया लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए.

पुलिस को स्कॉर्पियो में करीब एक क्विंटल डोडा पोस्त मिला है तो वहीं फरार हुए तस्करों के मोबाइल और पहचान पत्र भी गाड़ी से बरामद कर लिए हैं. नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि आरोपी के मोबाइल और पहचान पत्र मिल गए हैं और अब उनकी पहचान भी कर ली गई है.

चारण ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों में नाल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है और सोमवार तड़के भी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details