बीकानेर.अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बीकानेर जिला पुलिस का अभियान जारी है. बीकानेर की नाल थाना पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सोमवार तड़के बीकानेर की नाल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा है. साथ ही मामले में एक गाड़ी को भी जब्त किया है.
स्कॉर्पियो में ले जा रहे थे डोडा पोस्त, नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा...गाड़ी छोड़ भागे तस्कर - Rajasthan News
बीकानेर की नाल थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा है. साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल, नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां से गुजर रही स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया. इसके बाद स्कॉर्पियो में सवार तस्कर गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने तस्करों का पीछा किया लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए.
पुलिस को स्कॉर्पियो में करीब एक क्विंटल डोडा पोस्त मिला है तो वहीं फरार हुए तस्करों के मोबाइल और पहचान पत्र भी गाड़ी से बरामद कर लिए हैं. नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि आरोपी के मोबाइल और पहचान पत्र मिल गए हैं और अब उनकी पहचान भी कर ली गई है.
चारण ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों में नाल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है और सोमवार तड़के भी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.