बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 दिन पहले सीकर जिले के रानौली थाना क्षेत्र में जयपुर डीएसटी के प्रभारी नरेंद्र खीचड़ और हैड कांस्टेबल मनेंद्र पर गोली चलाकर कार लूटने के दोनों आरोपियों को जैसलमेर जिले के नाचना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. हरियाणा के फरीदाबाद के विक्रम और पंजाब के फाजिल्का के सोमदत्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी विक्रम की हरियाणा के ही दो युवकों सनी और राजाराम से किसी बात को लेकर रंजिश थी और उन दोनों की हत्या करने के लिए ही विक्रम ने कार लूटने का प्लान अपने साथी सोमनाथ के साथ बनाया था.
जानकारी के अनुसार विक्रम शराब का काम करता है और इसी को लेकर उसकी सनी और राजाराम से दुश्मनी थी. विक्रम ने कार लूटने और हत्या करने की योजना में अपने साथ सोमनाथ को भी मिलाया था. लेकिन जिस कार को दोनों आरोपियों ने लूटा वह पुलिसकर्मियों की निकली और घटना में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग के बाद अलग-अलग जिलों की पुलिस टीम में दोनों आरोपियों के पीछे लग गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और इसको लेकर पंजाब और हरियाणा पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को लेने के लिए सीकर जिले की पुलिस टीम आ गई है और अब आगे की जांच रानौली थाना पुलिस करेगी. दोनों आरोपियों को रानौली थाना पुलिस को सौंपा जा रहा है.
पढ़ें-राजस्थान में पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल को मारी गोली...इंस्पेक्टर से छीनी कार