बीकानेर.बीकानेर नगर निगम की बजट सभा की बैठक शनिवार को हंगामे के साथ शुरू हुई. महापौर सुशीला कंवर ने निगम के वितीय वर्ष 2022-23 का 362 करोड़ 33 लाख 30000 रुपए का बजट प्रस्ताव रखा और ध्वनि मत से इसे पारित करवाया. बैठक के बाद महापौर सुशीला कंवर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बीकानेर नगर निगम के बजट सभा की बैठक शनिवार को हुई वर्ष 2022-23 (Bikaner Nagar Nigam Budget 2022) के बजट और अनुमानित खर्च और नई योजनाओं को लेकर बजट में शहर के विकास के लिए कई नई योजनाओं को शुरू करने की बात कही गई है. बैठक के बाद ईटीवी भारत से महापौर सुशीला कंवर ने खास बातचीत की और बजट में कई प्रस्ताव दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहर के सांस्कृतिक विरासत के संगठन के साथ ही नई विकास योजनाओं को बजट में लिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर में नए फायर स्टेशन की स्थापना की जाएगी. बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन को लेकर सावित्री बाई फूले बालिका शिक्षा उत्थान योजना का पैकेज बना कर राजकीय बालिका विद्यालयों पर एक करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है.
पढ़ें:बीकानेर: निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला, नामजद मुकदमा दर्ज
कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर और पार्षदों के बैठने के स्थान के बीच में की गई बैरिकेडिंग और सदन के वैल में पुलिस के होने को लेकर एतराज जताया. कांग्रेसी पार्षदों ने व्यवस्था बदलने को लेकर विरोध (Protest of Congress councillors in budget session) जताया और हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेसी पार्षद इमरान बैरिकेडस को लांघते हुए महापौर के पास पहुंच गए और काले झंडे दिखाए. सदन में महापौर ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कई बार पार्षदों ने सदन में माइक सिस्टम का कार्ड निकाल दिया, जिसके चलते महापौर को भी बीच-बीच में बजट अभिभाषण रोकना पड़ा. इस दौरान भाजपा पार्षदों ने 'रीट का पेपर कहां मिलेगा' और 'नाथी तेरे बाड़े में' जैसे नारे भी लगाए.