राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामेश्वर डूडी के जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, कांग्रेस नेताओं ने CM को लिखा पत्र

हरियाणा के सिरसा में पकड़े गए शॉर्प शूटरों द्वारा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की हत्या करने की साजिश का खुलासा होने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है. यह मांग बीकानेर के कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर की है.

Rameshwar Dudi threaten, रामेश्वर डूडी को धमकी

By

Published : Sep 5, 2019, 11:54 PM IST

बीकानेर.पूर्व बीकानेर सांसद और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है.

रामेश्वर डूडी के जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग

गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रामेश्वर डूडी के खिलाफ राजनीतिक रंजिश रखते हुए उनकी हत्या करने की साजिश की गई. लेकिन साजिश को अंजाम देने से पहले ही इसका भंडाफोड़ हरियाणा पुलिस ने कर दिया. अगर इसमें जरा सी भी चूक हो जाती तो बड़ा नुकसान हो जाता. देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने बताया कि इस बारे में जिले के सभी कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर रामेश्वर डूडी को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग की है.

पढ़ेंःबड़ी खबरः पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की जान को खतरा, हरियाणा में पकड़े गए सुपारी लेने वाले शॉर्प शूटर...मांगी सुरक्षा

गहलोत ने कहा कि रामेश्वर डूडी राजस्थान के बड़े किसान नेता हैं. और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने कई मुद्दों को उठाया है. इसी को लेकर अपराधिक छवि के लोग उनके पीछे लगे हुए हैं. यह इस खुलासे के बाद साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि जो गिरफ्तार हुआ है वह केवल मोहरा है और इसके पीछे पूरी एक गैंग है जो काम कर रही है. इसलिए इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय एसओजी से जांच होनी चाहिए. साथ ही रामेश्वर डूडी को जेड प्लस सिक्योरिटी तुरंत राशि प्रदान की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details