राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी कैबिनेट में अर्जुन मेघवाल के प्रमोशन की संभावना

बहुमत के बाद अब केन्द्रीय कैबिनेट में कौनसे चेहरे शामिल होंगे इसके कयास लगाए जा रहे हैं. मोदी कैबिनेट में अनुभव को तरजीह मिलेगी या फिर नए चेहरों को अधिक तवज्जो इसकी तस्वीर शपथ समारोह के बाद ही साफ होगी.

अर्जुन मेघवार बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री

By

Published : May 25, 2019, 7:41 PM IST

बीकानेर. प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए फिर से सत्ता में लौट आया है. सरकार के मुखिया फिर से नरेंद्र मोदी होंगे और जल्द ही वे राष्ट्रपति के समक्ष दावा पेश कर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन सबकी निगाहें एनडीए की कैबिनेट पर टिकी है कि आखिर किसे जगह मिलेगी और कौन बाहर होगा.

वीडियोः मोदी कैबिनेट में अर्जुन मेघवाल के प्रमोशन की संभावना

हालांकि कैबिनेट को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है लेकिन बीकानेर से लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक करने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और उनके समर्थकों को भरोसा है कि उन्हें एक बार फिर से मंत्री बनेंगे वो भी प्रमोशन के साथ. कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्जुन मेघवाल को प्रमोट कर राज्य से केन्द्रीय मंत्री का दर्जा दिया जाएगा.

धरातल पर बात की जाए तो अर्जुन मेघवाल का पक्ष मजबूत है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गुड बुक्स में शामिल अर्जुन मेघवाल इस बार विपरीत परिस्थितियां होते हुए भी मोदी की लहर में जीते हैं. आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए अर्जुन मेघवाल को लंबा प्रशासनिक अनुभव है साथ ही पिछली कैबिनेट में मंत्री के तौर पर काम करने का अनुभव भी.

तीन बार सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड प्राप्त करने वाले अर्जुन मेघवाल का प्रशासनिक अनुभव के चलते फ्लोर मैनेजमेंट भी अच्छा है. साथ ही विपक्ष में रहने के दौरान संसदीय मामलों पर अच्छी पकड़ के चलते माना जा सकता है कि उन्हें मोदी जी कैबिनेट में जगह मिलने का पर्याप्त कारण हैं. इन सबके अलावा सबसे बड़ा कारण उनका पार्टी में एक दलित नेता के रूप में पहचान बनाना भी है.

वर्तमान में पार्टी के दलित नेताओं में सबसे बड़े दलित नेता के रूप में उभरे अर्जुन मेघवाल भविष्य में भी भाजपा के इस मोर्चे पर बड़ा चेहरा हो सकते हैं. ऐसे में राजस्थान में पार्टी की लाइन को आगे ले जाने के लिए अर्जुन को पार्टी आगे बढ़ाकर मंत्री बना सकती है. हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा मोदी की कैबिनेट में अर्जुन मेघवाल को जगह मिल सकती है या नहीं लेकिन मोदी कैबिनेट में जगह पाने वाले संभावित नामों में मेघवाल का नाम भी प्रमुख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details