बीकानेर.शिक्षा विभाग में एक बार फिर तबादलों की कवायद को पूरा करते हुए मंगलवार देर रात प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और व्याख्याताओं के तबादले हुए हैं. स्कूली शिक्षा के तहत गणित, भूगोल, इतिहास और वाणिज्य विषय के व्याख्याताओं के साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों के भी तबादला आदेश जारी हुआ है.
बता दें कि मंगलवार देर रात अलग-अलग टुकड़ों में जारी तबादला में इतिहास और वाणिज्य विषय के करीब 130 तबादलों की सूची जारी कर दी गई. वहीं मंत्रालय कर्मचारियों के 84 कर्मचारियों की तबादला सूची भी जारी की गई है. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें:राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की गवर्निंग काउंसिल की पहली बैठक, शिक्षा से जुड़े अहम फैसले लिए
कक्षा 6 से 8 तक की एसओपी जारी
राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक की बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति को लेकर शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने प्रदेश की सभी ब्लॉक और जिला मुख्यालय को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक स्कूलों के लिए 7 फरवरी को स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन कर उनकी एडवाइजरी की भावना को लेकर उनके जरिए किए गए इंतजाम से अभिभावकों को रूबरू करवाने के साथ ही स्कूलों में छोटे बच्चों को कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा में बैठाने और स्कूल में पूरी तरह से कोरोना से बचाव को लेकर किए जाने वाले उपचारों को अवगत करवाना है.