बीकानेर.जिले के कोटगेट थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 हजार के 32 नकली नोट और असली भारतीय मुद्रा के 42 हजार रुपए बरामद किए हैं.
बीकानेर में नकली नोट बरामद जानकारी के अनुसार बीकानेर गंगाशहर निवासी विकास चौरडिया गुजरात से नकली नोट लेकर आया था और बीकानेर में उन्हें चलाने की फिराक में था. कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया, कि जिला विशेष शाखा की सूचना पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई और गंगाशहर निवासी विकास चोरडिया को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-नागौर: पुलिस को चकमा देकर हवालात से फरार आरोपी 8 घंटे के बाद गिरफ्तार
पूनिया ने बताया, कि आरोपी विकास अहमदाबाद से ये नकली नोट लेकर आया था और एक लाख के नकली नोट 25 हजार रुपए में लेकर आया था, जो पाली की किसी व्यक्ति ने उसे दिलाए थे. उन्होंने बताया, कि आरोपी विकास से 2-2 हजार के 32 नोट बरामद किए गए हैं. साथ ही असली भारतीय मुद्रा के 42 हजार रुपए भी बरामद की गई है, जो उसने नकली नोट के बदले में प्राप्त की थी.
वहीं शुक्रवार को कोटगेट थाना पुलिस ने आरोपी विकास को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 5 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए हैं. थानाधिकारी पूनिया ने बताया, कि आरोपी विकास पहली बार नकली नोट लेकर बीकानेर आया था. उन्होंने बताया, कि 2 हजार के नकली नोट का मामला जिले में पहली बार सामने आया है.