राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: 104 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, अब तक 130 की मौत - कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर में सोमवार को कोरोना के 104 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल केसों की संख्या 9 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी 130 पहुंच गया है.

Bikaner latest news,  corona in bikaner
बीकानेर में कोरोना केस

By

Published : Sep 29, 2020, 3:20 AM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को 104 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं, एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9 हजार के करीब पहुंच गया है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 130 हो गई है.

पढ़ें:स्पेशल: लॉकडाउन और कोरोना ने छिना रोजगार, तो खिलौनों से मिला काम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सोमवार को आए पॉजिटिव बीकानेर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक 130 लोगों की कोरोना की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना के 1400 के करीब केस एक्टिव हैं. अब तक 170000 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.

भारत में कोरोना अपडेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की सभी नवीनतम जानकारी के साथ एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को देशभर में कोरोना के 82,170 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच गई है. फिलहाल भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 60,74,703 है, जबकि महामारी ने अब तक 95, 542 लोगों की जान ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details