भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान को कोरोना वायरस को लेकर जिले में चिकित्सकीय व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. साथ ही जिले में कहीं भी कोरोना वायरस की जानकारी मिलने पर तुरंत जांच करवाते हुए आवश्यक उपचार करने के निर्देश दिए.
वहीं, पंचायत राज विभाग के तहत जिले में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश भी दिए गए. बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में स्वच्छता बरतने और 30 मार्च तक सभी सरकारी और निजी विद्यालय पूर्णतया बंद रखने के निर्देश दिया गया. वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक रामपाल खटीक को क्षेत्र में फसलों की स्थिति से संबंधित निर्देशन दिए गए.