भीलवाड़ा.हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर में ट्रेलर व बस की भिड़ंत के बाद बड़ा हादसा हुआ. जिसमें 12 लोगों की जलने से मौत हुई थी. उसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर भीलवाड़ा परिवहन विभाग भी सतर्क हो गया है. जहां जिला परिवहन अधिकारी विरेंद्र सिंह राठौड के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है, जो शहर में निजी यात्री वाहनों की जांच कर रही है. जांच के दौरान जो यात्री वाहन परिवहन नियमों की पालना नहीं करते हैं उनके खिलाफ चालान बनाते हुए वाहनों को जब्त किया जा रहा है.
बाड़मेर बस हादसे के बाद अलर्ट मोड पर परिवहन विभाग, विशेष अभियान के तहत हो रही निजी वाहनों की जांच - Rajasthan Transport Department
हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर में हुए बस हादसे के बाद भीलवाड़ा परिवहन विभाग सतर्क हो गया है. जहां जिला परिवहन अधिकारी के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. शहर में जो निजी यात्री वाहन मापदंड पूरे नहीं कर रहे उनके चालान बनाए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
10 नवंबर से 15 नवंबर तक विशेष अभियान
भीलवाड़ा परिवहन विभाग कार्यालय में तैनात परिवहन निरीक्षक महेश पारीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से 10 नवंबर से 15 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर में विभिन्न उड़न दस्तों की तैनाती की गई है. यह उड़नदस्ते यात्री वाहनों के खिलाफ विशेष जांच कर रहे हैं.
जांच के दौरान जो यात्री वाहन परिवहन विभाग के नियमों की पालना नहीं करता है. उनके खिलाफ चालान बनाते हुए वाहनों को जब्त किए जा रहे हैं. इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि यात्री सुरक्षित सड़क पर प्रवास कर सके. साथ ही में समस्त वाहन चालकों से अपील करता हूं की परिवहन नियमों की पालना करते हुए ही यात्रियों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराएं.