राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में कोरोना को जड़ से खत्म कर देंगे: मेडिकल कॉलेज प्राचार्य

एक ओर जहां पहले राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज भीलवाड़ा में थे, लेकिन वर्तमान दौर में सबसे ज्यादा जयपुर में हो गए हैं. भीलवाड़ा में चिकित्सकों की अथक प्रयास के कारण 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 13 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि प्रथम पेज में भीलवाड़ा जिले के तमाम वासियों का सर्वे पूरा हो चुका है.

bhilwara news, rajasthan news, corona virus
भीलवाड़ा में कोरोना को लेकर दूसरे पेज का सर्वे शुरू

By

Published : Apr 2, 2020, 8:00 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना पोजिटिव मरीजों की शुरुआत भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय से हुई. जहां पहले राजस्थान में सबसे ज्यादा 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज भीलवाड़ा जिले में थे, लेकिन आज के दिन सबसे ज्यादा मरीज जयपुर जिले में हो गए हैं. भीलवाड़ा चिकित्सा विभाग के अथक प्रयास व जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के कारण यह बीमारी अब धीरे-धीरे कम होने लगी है.

भीलवाड़ा में कोरोना को लेकर दूसरे पेज का सर्वे शुरू

बता दें कि पहले भीलवाड़ा में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे जो पिछले 3 दिन में एक भी मरीज की पॉजिटिव जांच नहीं आई है और 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज की दूसरे चरण तक नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं भीलवाड़ा के विजय राजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन नंदा ने कहा कि में सबसे पहले राजस्थान सरकार व भीलवाड़ा जिला प्रशासन को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके निर्देश में हम कोरोना की जंग से लड़ रहे हैं.

पढ़ेंःराजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन

उन्होंने बताया कि पहले भीलवाड़ा की स्थिति बहुत खराब थी. जो अब कुछ हद तक सुधरी है. हमारे यहां अब तक 26 पॉजिटिव मरीज आए. पहले हमने 2000 कुल सैंपल भेजे थे. जिसमें से महज 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए थे. हमारी मेडिकल टीम के अथक प्रयासों से 13 पॉजिटिव की दो चरणों तक नेगेटिव रिपोर्ट मिली.

जिनमें से 11 भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती थे और दो मरीज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती थे. वहीं भीलवाड़ा जिले में प्रथम चरण में प्रत्येक नागरिक का सर्वे पूरा हो चुका है और अब दूसरे पेज का सर्वे शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details