भीलवाड़ा.प्रदेश भर में छात्रसंघ चुनावों का रंग चढ़ा हुआ है. बता दें कि जिले के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में इस बार करीब 7 हजार 28 छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही पढ़ाई में आने वाली समस्याएं इस बार मुख्य तौर पर उठाई गई हैं.
बता दें कि सेठ मुरलीधर मानसिंह का कन्या महाविद्यालय में कुल 3 हजार 3 सौ 76 छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. इस बार कॉलेज में मूलभूत सुविधा के साथ ही पीजी कॉलेज, ग्रामीण परिवेश में से आने वाली छात्राओं को होने वाली समस्याओं को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट की अपील कर रही हैं.ईटीवी से बातचीत में छात्र-छात्राओं ने यह भी कहा कि जो प्रत्याशी या छात्र नेता चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं उनको वोट कतई नहीं दिया जाएगा.
माणिक्य लाल वर्मा और सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि लिंगदोह कमेटी में इस बार सिफारिशें रखी गई हैं. जिसमें प्रत्याशी पर 5 हजार से ज्यादा खर्च पर पाबंदी रखी गई है. वहीं छात्र संघ चुनाव से राजनीतिक दलों को दूर रखा जाएगा. चुनाव में किसी प्रकार की छुपी हुई सामग्री का प्रयोग नहीं होगा.