राजस्थान

rajasthan

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव: निर्वाचन विभाग की टीम ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश

By

Published : Mar 29, 2021, 1:41 PM IST

जिले में सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस सिलसिले में सोमवार को निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर कार्यालय के विशेषाधिकारी सुरेश चंद्र के नेतृत्व में गठित दल ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया. राजस्थान निर्वाचन विभाग से दल में सुरेश चंद्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आईटी एमएम तिवारी एवं डॉ. सुधीर सोनी भीलवाड़ा पहुंचे.

team reviews polling booths, bhilwara by election 2021, bhilwara latest hindi news
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव

भीलवाड़ा.जिले में सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस सिलसिले में सोमवार को निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर कार्यालय के विशेषाधिकारी सुरेश चंद्र के नेतृत्व में गठित दल ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया. राजस्थान निर्वाचन विभाग से दल में सुरेश चंद्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आईटी एमएम तिवारी एवं डॉ. सुधीर सोनी भीलवाड़ा पहुंचे.

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते के दिशा निर्देशानुसार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने दल को प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने सर्वप्रथम दल को चेक पोस्ट और सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. जहां रिटर्निंग अधिकारी विकास पंचोली ने नॉमिनेशन, मतदान की तैयारियों की जानकारी दी. दल ने ईवीएम अवेयरनेस प्रदर्शनी, वोटर लिस्ट प्रिंटिंग, वोटर स्लिप व वोटर गाइडिंग की प्रिंटिंग व डिस्ट्रीब्यूशन की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने गंगापुर रिटर्निंग अधिकारी और उनकी टीम के साथ चुनाव तैयारियों संबंधी चर्चा भी की. सुरेश चंद ने निर्वाचन स्टोर का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी को देने वाली सामग्रियों की जांच की. ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर ट्रेनिंग ले रहे कार्मिको से चर्चा कर नए प्रावधानों से अवगत कराया.

पढ़ें:सहाड़ा विधानसभा सीट से RLP उम्मीदवार से ETV भारत ने की खास बातचीत, कहा-प्रदेश की सरकारों ने धरातल पर कुछ काम नहीं किया

उन्होंने मतगणना व संग्रहण स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का जायजा लेकर वहां स्थित काउंटिंग कक्ष देखें. साथ ही, भीलवाड़ा पंहुचने पर सुरेश चंद ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नियंत्रण कक्ष में सिविजिल एप पर आने वाली शिकायतों को उनके समाधान की जानकारी कम्प्यूटर पर स्वयं देखी. साथ ही, जीपीएस ट्रैकिंग की मॉनिटरिंग, फ्लाइंग स्क्वायड व एसएसटी की ओर से किए गए कार्यों को कंट्रोल रूम के माध्यम से क्रॉस चेक कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण दल ने मीडिया प्रकोष्ठ कार्यालय का भी अवलोकन किया. वहां लगे टीवी एवं उनमें हो रही रिकॉर्डिंग और अखबारों की कटिंग व अन्य फाइलों संबंधी दस्तावेज चेक कर कहा कि यह प्रकोष्ठ ऐसे ही 24 घंटे मुस्तैदी से कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details