राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, सड़क दुर्घटना मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

भीलवाड़ा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 17 नवंबर विश्व स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जिसमें साल 2018-19 में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके साथ ही लोगों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाएगी.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara latest news, विश्व समरण दिवस, सड़क सुरक्षा सप्ताह भीलवाड़ा में, Road safety week

By

Published : Nov 15, 2019, 6:12 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में शिकार हुए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिए विश्व स्मरण दिवस मनाया जाएगा. जो कि 17 नवंबर को होगा. यह निर्णय सड़क सुरक्षा दिवस के संबंध में हुई भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में लिया गया.

भीलवाड़ा में मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

राज्य सरकार के शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त द्वारा राज्य में इस दिवस को राज्य सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने हेतु निर्देशित किया गया है. इसी के तहत 17 नवंबर को जिले में सभी जगह राज्य सड़क सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा. इस प्रेस कांफ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार जैन ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह प्रयास किया जा रहा है.

पढे़ं- आइंसटीन को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ 'वशिष्ठ नारायण सिंह' को राजकीय सम्मान के साथ विदाई

जिसके तहत साल 2019 में सड़क दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं इस मौके पर 17 नवंबर से ही भीलवाड़ा जिले के जितने भी सरकारी कार्यालय है, उसमें हेलमेट पहनकर आने वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए आज ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे. अगर कोई भी व्यक्ति बाइक लेकर आता है और बिना हेलमेट कार्यालय मे प्रवेश करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा.

पढे़ं- महिला एवं बाल विकास विभाग इंदिरा गांधी के नाम पर शुरू करेगा तीन नई योजनाएं, यहां पढ़ें

इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार सख्त है. इसी के लिए लोगों में जागृति के लिए समरण दिवस मनाया जा रहा है. इस स्मरण दिवस के मौके पर भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन से सूचना केंद्र तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा और गीत के माध्यम से सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों के बारे में बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details