राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में निकाली गई सरपंचों की आरक्षण की लॉटरी

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में आज भीलवाड़ा जिले की 5 पंचायत समितियों के सरपंच पद के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. जहां सभी पंचायत समितियों के उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में यह लॉटरी प्रक्रियां संपन्न हुई.

Reservation lottery for sarpanches in Bhilwara, lottery for sarpanches in Bhilwara, भीलवाड़ा में सरपंचों की लॉटरी, भीलवाड़ा में लॉटरी
भीलवाड़ा में निकाली सरपंचों की आरक्षण की लॉटरी

By

Published : Dec 20, 2019, 3:04 PM IST

भीलवाड़ा. आगामी पंचायत राज चुनाव को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के जिला परिषद सदस्य, प्रधान व पंचायत समिति सदस्यों के लिए लॉटरी निकाली गई थी. वहीं शुक्रवार को जिले की पांच पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए लॉटरी निकाली गई.

भीलवाड़ा में निकाली सरपंचों की आरक्षण की लॉटरी

जहां भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार उपखंड कार्यालय में भीलवाड़ा जिले की करेड़ा, मांडल, सुवाणा, रायपुर व सहाड़ा पंचायत समितियों के तमाम ग्राम पंचायतों के सरपंचों के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. जहां इन पांचों पंचायत समितियों के उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई. ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग व जो चुनाव लड़ने के इच्छुक है, वे भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे और लॉटरी के बारे में हर पल की जानकारी लेते नजर आए.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा: कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई लॉटरी, आसींद विधायक ने जताई आपत्ति

लॉटरी में भाग लेने आए करेड़ा पंचायत समिति के निंबाड़ा गांव के दिनेश शर्मा ने कहा कि आज वे लॉटरी प्रक्रिया देखने आए हैं. उनके ग्राम पंचायत की आरक्षण की लॉटरी सामान्य महिला वर्ग की निकली है और जो योग्य उम्मीदवार होगा, वे उसके पक्ष में मतदान करेंगे. चुनाव की लॉटरी निकलने के बाद चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले युवाओं व बुजुर्गों ने अब चुनाव की चौपाल पर तैयारियां शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details