राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: 285 किलोमीटर का सफर तय करके 5 मार्च को खाटू श्याम पहुंचेगी निशान पदयात्रा

भीलवाड़ा में श्री श्याम युवा मित्र मंडल समिति के तत्वावधान में खाटू श्याम तक द्वितीय निशान पदयात्रा 22 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च को खाटू श्याम पहुंचेगी. समिति के अध्यक्ष विवेक बेरीवाल ने कहा कि इस पद यात्रा का उद्देश्य श्याम का प्रचार पूरे भारत में करते हुए भक्तों को प्रेरित करना है.

Bhilwara News, खाटू श्याम पहुंचेगी निशान पदयात्रा
भीलवाड़ा से खाटू श्याम पहुंचेगी निशान पदयात्रा

By

Published : Feb 22, 2021, 1:49 PM IST

भीलवाड़ा.श्री श्याम युवा मित्र मंडल समिति के तत्वावधान में भीलवाड़ा से खाटू श्याम तक द्वितीय निशान पदयात्रा 22 फरवरी से शुरू होगी. ये पदयात्रा 12 दिनों में 285 किलोमीटर का सफर तय करके 5 मार्च को खाटू श्याम पहुंचेगी. खाटू श्याम बाबा के चरणों में निशान के साथ 21 हजार श्री श्याम लेखन पुस्तिका भी अर्पण की जाएगी.

पढ़ें:जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट ने निलंबित आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज

समिति के अध्यक्ष विवेक बेरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से निवारण के लिए हमने भक्तों को जय श्री राम नाम लेखन की पुस्तिकाएं वितरित की थी, जिन्हें भक्तों ने भर कर हमें प्रदान की है. भीलवाड़ा से सोमवार को निशान पदयात्रा शुरू होगी. ये निशान पदयात्रा खाटू श्याम पहुंचेगी, जहां पर निशान के साथ ही भक्तों से मिली 21 हजार लेखन पुस्तिका खाटू श्याम के चरणों में अर्पित की जाएगी.

भीलवाड़ा से खाटू श्याम पहुंचेगी निशान पदयात्रा

पढ़ें:भीलवाड़ा: वैदिक मंत्रोचार के साथ सुमित काल्या ने ग्रहण किया गुलाबपुरा नगरपालिका के अध्यक्ष का पद

उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य श्याम का प्रचार पूरे भारत में करते हुए भक्तों को प्रेरित करना है. इसके लिए हम 285 किलोमीटर की निशान पदयात्रा भीलवाड़ा से रवाना होगी और विभिन्न जगहों पर (जैसे-रायला, विजय नगर, बांदनवाड़ा, नसीराबाद, किशनगढ़, सांभर, रेनवाल, श्यामपुरा, दयोदा और सीतारामपुरा से होते हुए 5 मार्च को खाटू श्याम पहुंचेगी. भक्त हर पुस्तिका में 8100 जय श्री श्याम लिखकर उसे निशान पदयात्रा के साथ अर्पित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details