भीलवाड़ा.वस्त्र नगरी भीलवाड़ा की मांडल थाना पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय लॉरेंस गैंग पर शिकंजा कसते हुए 4 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन गैंगस्टर्स के पास से 20 ऑटोमेटिक पिस्टल और 37 मैगजीन भी बरामद की है. यह गैंग मध्यप्रदेश के इंदौर से हथियार लेकर हरियाणा के हिसार जिले की ओर जा रहे थे. इन सभी को जोधपुर जेल में कैद इस गैंग के मास्टरमाइंड शुभम बेगानी इन सभी को निर्देशित कर रहा था.
अंतरराज्यीय लॉरेंस गैंग का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि मांडल थाना पुलिस ने NH-79 पर चौकी के बाहर नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान चित्तौड़ जिले की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखी, जो हरियाणा नंबर की थी. जब पुलिस ने कार को संदिग्ध मानते उसे रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर धर-दबोचा. इस पर जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 20 ऑटोमेटिक पिस्टल और 37 पिस्टल के मैगजीन बरामद हुए.
पढ़ें-भीलवाड़ा के आइसोलेशन वार्ड में अच्छा खाना नहीं मिलने का मसला, जिला कलेक्टर ने कहा-दिया जाएगा पौष्टिक आहार
वहीं, कार में सवार हरियाणा के हिसार निवासी राजेंद्र उर्फ जोकर, विक्रम सिंह, मोनू बाजीगर और प्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से राजेंद्र सिंह के खिलाफ पूर्व में भी 6 से अधिक मुकदमा चल रहा है और हाल ही में राजेंद्र जेल से जमानत पर रिहा भी हुआ है.
जोधपुर जेल में रहते हुए गैंगस्टर ने दिलाई हथियारों की डिलीवरी
आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि गैंगस्टर शुभम बेगानी कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर है. वह अभी जोधपुर जेल में बंद है. गैंगस्टर शुभम ने जेल में ही रहते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर के नजदीकी इलाके से हथियार की यह डिलीवरी उन्हें दिलवाई थी. आरोपियों ने यह भी कबूला कि यह हथियार वे शुभम के गुर्गों को सौंपने वाले थे.
इन आरोपियों के खिलाफ मांडल थाना पुलिस ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा कर जानलेवा हमला करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इसके तहत आरोपियों में धारा 307, धारा 353, धारा 34 और भादस में 3/25 आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.