भीलवाड़ा.मांडल कस्बे में भेरुजी जी डूंगरी पर स्थित धार्मिक स्थल को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था. इसके विरोध में सोमवार को वाल्मीकि समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
धार्मिक स्थल तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल तोड़ने से नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की. साथ ही कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो. यदि प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता है तो वाल्मीकि समाज उग्र आंदोलन करेगा.
वहीं ग्रामीण नारायण गहलोत ने बताया कि मांडल कस्बे में मेजा रोड पर भेरुजी की डूंगरी पर स्थित वाल्मीकि समाज की कुलदेवी की प्रतिमा थी. उसे 16 जुलाई को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया था. इसका उन्होंने मांडल थाने में मामला भी दर्ज करवाया था.
उनका कहना है अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. इसके विरोध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. साथ ही उन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो समाज उग्र आंदोलन करेगा.