भीलवाड़ा.जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आबकारी विभाग ने (Illegal Liquor confiscated in Bhilwara) कार्रवाई कर डायपर की आड़ में हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 189 पेटियां जब्त की है. जिसकी बाजार में कीमत 11 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. वहीं इस मामले में चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि आबकारी आयुक्त ने अवैध शराब की बिक्री व परिवहन को रोकने के निर्देश (Illegal liquor smuggling in Bhilwara) जारी किए हैं. बुधवार शाम को मुखबिर से कंटेनर में अवैध शराब परिवहन होने की सूचना मिली थी. इसके बाद आबकारी टीम ने अजमेर हाइवे पर रायला क्षेत्र स्थित टोल नाका पर नाकेबंदी की. सूचना के अनुरूप देर रात को एक कंटेनर को आबकारी टीम ने रुकवाया. पूछताछ में फरीदाबाद के रहने वाले चालक ने खुद को इकबाल, जबकि खलासी ने जाहिद बताया. आबकारी टीम ने कंटेनर में रखे माल के बारे में पूछताछ की तो दोनों ने बच्चों के डायपर के कर्टन भरे होने की बात कही.