राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा से 11 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार - Illegal liquor smuggling in Bhilwara

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 11 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त की (Illegal liquor smuggling in Bhilwara) है. बच्चों की डायपर की आड़ में कंटेनर में ये शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी. टीम ने कंटेनर चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Illegal Liquor confiscated in Bhilwara
भीलवाड़ा से लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त

By

Published : Sep 29, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:02 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आबकारी विभाग ने (Illegal Liquor confiscated in Bhilwara) कार्रवाई कर डायपर की आड़ में हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 189 पेटियां जब्त की है. जिसकी बाजार में कीमत 11 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. वहीं इस मामले में चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि आबकारी आयुक्त ने अवैध शराब की बिक्री व परिवहन को रोकने के निर्देश (Illegal liquor smuggling in Bhilwara) जारी किए हैं. बुधवार शाम को मुखबिर से कंटेनर में अवैध शराब परिवहन होने की सूचना मिली थी. इसके बाद आबकारी टीम ने अजमेर हाइवे पर रायला क्षेत्र स्थित टोल नाका पर नाकेबंदी की. सूचना के अनुरूप देर रात को एक कंटेनर को आबकारी टीम ने रुकवाया. पूछताछ में फरीदाबाद के रहने वाले चालक ने खुद को इकबाल, जबकि खलासी ने जाहिद बताया. आबकारी टीम ने कंटेनर में रखे माल के बारे में पूछताछ की तो दोनों ने बच्चों के डायपर के कर्टन भरे होने की बात कही.

भीलवाड़ा से लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त

पढ़ें. अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 180 कार्टन बरामद, चालक हिरासत में

ढाई फीट के कंपार्टमेंट में मिली लाखों की शराब: आबकारी विभाग की टीम ने कर्टन खाली करवाए. लेकिन (Illegal Liquor Tanker Seized in Bhilwara) इस दौरान शराब नहीं मिली. कई घण्टों के प्रयास के बाद आबकारी टीम ने चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कंटेनर में ढाई फीट का विशेष कंपार्टमेंट बने होने की बात कही. जिसके बाद जांच करने पर कंपार्टमेंट में से टीम को अंग्रेजी शराब के 4 खास ब्रांड की 189 पेटियां मिलीं. इनकी बाजार में कीमत लगभग 11 लाख रुपये से अधिक बताई है. आबकारी टीम ने कंटेनर सहित शराब जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पूछताछ जारी है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details