भीलवाड़ा.वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर के बाजार दीपावली को लेकर धीरे-धीरे परवान पर चढ़ने लगे हैं. शहर में जगह-जगह हर तरह की खरीदारी बंपर स्तर पर हो रही है. भीलवाड़ा शहर में जगह-जगह मिट्टी के दीपक बेचे जा रहे हैं. दीपावली पर महालक्ष्मी की पूजा के लिए काफी संख्या में महिला और पुरुष मिट्टी के दीपक खरीद रहे हैं.
पढ़ें:एक ही दिन धनतेरस और छोटी दिवाली का संयोग, जानें क्या खरीदना होता है शुभ
गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से कोरोना के प्रभाव के कारण बाजारों में बिल्कुल रौनक नहीं थी. भीलवाड़ा शहर के व्यापारी मायूस नजर आ रहे थे. लेकिन, पिछले 2 दिनों से जैसे ही दिवाली नजदीक आई है, बाजारों में भीड़ जुटने लग गई है और दुकानदारों की भी उम्मीद के अनुसार ग्राहकी हो रही है.
भीलवाड़ा के बाजारों में दिवाली की रौनक पढ़ें:DIWALI को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट, 60 स्थानों पर नाकाबंदी
इस दौरान मिट्टी के दीपक बेच रही महिला शोभा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम मिट्टी के दीपक बेच रहे हैं. पिछले साल की तुलना में भले ही दीपक कम बिक रहे हैं, लेकिन लोग इस बार प्लास्टिक के दीपक नहीं खरीदकर मिट्टी के दीपक खरीद रहे हैं, जिससे इनका रुझान बढ़ा है. मिट्टी के दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि रहती है. साथ ही लोगों से अपील करते हुए दीया विक्रेता महिला ने कहा कि मिट्टी के दीपक खरीदेंगे तो हमें भी रोजगार मिलेगा.