भीलवाड़ा. जिले के थाना क्षेत्रों में गुरुवार को अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये की करीब 27 किलो अफीम और साढे 8 किलो अफीम डोडा-चूरा बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक लग्जरी कार और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है.
भीलवाड़ा में तस्कर गिरफ्तार जहाजपुर थाना प्रभारी हरीश सांखला ने कहा कि पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देश पर चावण्डिया चौराहे पर नाकेबन्दी लगाई गई. इस दौरान माण्डलगढ से एक कार आरजे 51 सीए 2891 आई और नाकाबन्दी देखकर वह वापस भागने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हे रोककर तलाशी ली, तो उसमें 2 किलो 391 ग्राम अफीम बरामद हुई.
इस पर कार में सवार माण्डलगढ के पिथा जी का खेडा निवासी मुकेश धाकड और बिगोद थाना क्षेत्र के लोडियाणा ग्राम निवासी नारायण लाल कुमावत को गिरफ्तार किया. पुछताछ में मुकेश ने बताया कि नारायण लाल के घर पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ है.
पढ़ें-केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत
इस पर माण्डलगढ थाना पुलिस ने माण्डलगढ में स्थित उसके मकान पर छापा मारा तो वहां पर 25 किलो अफीम बरामद हुई. इस पर वहां उपस्थित विमला देवी कुमावत को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी तरह बिगोद स्थित नारायण लाल के पुश्तैनी मकान से भी साढे 8 किलो अफिम डोडा-चुरा बरामद हुआ है. यहां से भी एक आरोपी भैरूलाल कुमावत को गिरफ्तार किया गया है.