राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कांग्रेस की अगुवाई में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि कानूनों का किया विरोध

दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ उग्र हुए किसानों के बीच भीलवाड़ा में कांग्रेस की अगुवाई में किसानों ने एक बड़ी ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर रैली कृषि उपज मंडी से शुरू होकर सांगानेरी गेट से होते हुए तस्वारिया गांव तक पहुंची.

farmers protest against agriculture laws, farmer protest in rajasthan
कृषि कानूनों का किया विरोध...

By

Published : Jan 26, 2021, 6:01 PM IST

भीलवाड़ा. दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ उग्र हुए किसानों के बीच भीलवाड़ा में कांग्रेस की अगुवाई में किसानों ने एक बड़ी ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर रैली कृषि उपज मंडी से शुरू होकर सांगानेरी गेट से होते हुए तस्वारिया गांव तक पहुंची. जहां पर एक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसके बाद वह फिर से रैली के रूप में कुवाड़ा खान के पास पहुंची. इस दौरान रैली में ट्रैक्टर पर तिरंगा लहराता हुआ नजर आया.

भीलवाड़ा में कांग्रेस की अगुवाई में किसानों ने एक बड़ी ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया...

ट्रैक्टर रैली में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामलाल जाट के साथ ही पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा व विवेक धाकड़ भी मौजूद रहे. ट्रैक्टर रैली के दौरान कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, एसडीएम ओम प्रभा, पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणवीर सिंह समेत भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

पढ़ें:जयपुर: सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ किसान 'ट्रैक्टर रैली' दिल्ली की ओर रवाना, राज्यमंत्री सहित विधायक रहे मौजूद

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामलाल जाट का कहना है कि किसान ने कभी ऐसे बिल की मांग नहीं की थी, यह तो कुछ पूंजी पतियों की मांग पर लाया गया कानून है. सारे किसान संगठन ने मिलकर यह ट्रैक्टर रैली निकाली है. यह किसी पार्टी के विरोध नहीं है, यह एक किसान का विरोध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details