राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कोरोना जागरूकता अभियान प्रदर्शनी का शुभारंभ, कलेक्टर ने लोगों से की ये अपील

भीलवाड़ा के सूचना केंद्र परिसर में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत लगाई गई प्रदर्शनी का जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने शुभारंभ किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

Bhilwara news,  launched exhibition, corona awareness campaign
कोरोना जागरूकता अभियान प्रदर्शनी का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

By

Published : Jul 1, 2020, 2:53 PM IST

भीलवाड़ा.जिलेके सूचना केंद्र परिसर में बुधवार को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने किया है. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना से लोगों को डरना नहीं है. लोगों को जागरूक रहकर कोरोना को हराना है. इसके लिए तीन चीजों को पालन करना होगा, जैसे- मास्क लगाना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.

कोरोना जागरूकता अभियान प्रदर्शनी का शुभारंभ

राज्य सरकार की ओर से लोगों को कोरोना जागरूकता को लेकर प्रत्येक जिला स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ है. भीलवाड़ा के सूचना केंद्र परिसर में कोरोना जागरूता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. जहां प्रदर्शनी में लोगों को जागरूक करने के लिए चित्र लगाए गए हैं. साथ ही स्पीकर पर कोरोना जागरूकता को लेकर लोगों को संदेश देने के लिए गीत चल रहे थे.

यह भी पढ़ें-कोरोना से जंग: ग्रामीणों की वजह से अब तक कोरोना मुक्त है ये गांव, सैनिकों की तरह कर रहे रक्षा

प्रदर्शनी के लोकार्पण के दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि इस अभियान में एक-एक व्यक्ति जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जिले के प्रत्येक निवासी को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करना है. साथ ही कलेक्टर ने लोगों से कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, इसके साथ जीना होगा. साथ ही इसको हराना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना युद्धाओं के लिए तीन चीजें अति आवश्यक है, मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना, इसके द्वारा निश्चित रूप से हम कोरोना को हरा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details