भीलवाड़ा.जिलेके सूचना केंद्र परिसर में बुधवार को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने किया है. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना से लोगों को डरना नहीं है. लोगों को जागरूक रहकर कोरोना को हराना है. इसके लिए तीन चीजों को पालन करना होगा, जैसे- मास्क लगाना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
राज्य सरकार की ओर से लोगों को कोरोना जागरूकता को लेकर प्रत्येक जिला स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ है. भीलवाड़ा के सूचना केंद्र परिसर में कोरोना जागरूता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. जहां प्रदर्शनी में लोगों को जागरूक करने के लिए चित्र लगाए गए हैं. साथ ही स्पीकर पर कोरोना जागरूकता को लेकर लोगों को संदेश देने के लिए गीत चल रहे थे.