राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्चों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर-घर पोषाहार बंटवा रही केंद्र सरकार

10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार अब घर-घर पोषाहार बंटवा रही है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घरों में जाकर पोषाहार वितरित कर रहीं हैं. फिलहाल 1 लाख 40 हजार बच्चे इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. कोरोना का संक्रमण खत्म होने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

बच्चों को बांटा जा रहा पोषाहार, distributing nutrition to children
बच्चों को घर-घर जाकर बांटा जा रहा पोषाहार

By

Published : Jun 27, 2020, 11:54 AM IST

भीलवाड़ा. केंद्र सरकार ने 10 वर्ष से छोटे बच्चों में कोरोना का संक्रमण न फैले इसलिए ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की सलाह दी है. क्षेत्र के बच्चों को इस महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की ओर से घर-घर जाकर पोषाहार वितिरत किया जा रहा है. जिले में अब तक एक लाख 40 हजार बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं. यह प्रक्रिया कोरोना संक्रमण की चेन खत्म होने तक जारी रहेगी.

कोरोना संक्रमण से बचाव को बांट रहे पोषाहार
जिले के बच्चों में कोरोना संक्रमण न फैले इसलिए महिला बाल विकास विभाग ने अनूठी पहल की है. इसके चलते बच्चों को घरों पर ही पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है. बच्चों के लिए घरों में जाकर उन्हें गेहूं और दाल उपलब्ध कराई जा रही है. छोटे बच्चों में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैलने का खतरा होता है जिसे देखते हुए महिला बाल विकास विभाग की ओर से यह व्यवस्था की गई है.

भीलवाड़ा महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नगेंद्र कुमार तोलंबिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि देश में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. ऐसे में छोटे बच्चों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निदेशालय की ओर से पोषाहार वितरण की व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके तहत जिले के अंदर संचालित 2217 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से घरों में जाकर बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओं को 2 किलो गेहूं और 1 किलो चने की दाल वितरित किए जा रहे हैं ताकि उन्हें भरपूर पोषाहार मिल सके और वे संक्रमण से बच सकें.

जिले के 1 लाख 40 हजार बच्चे व गर्भवती धात्री महिलाएं इससे लाभान्वित हो रही हैं। विगत 2 माह से यह प्रक्रिया चल रही है. जब तक कोरोना संक्रमण का प्रकोप खत्म नहीं हो जाता घर-घर जाकर पोषाहार वितरित किया जाएगा. वहीं हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां डोर टू डोर सर्वे कर रहीं है. गर्भवती महिलाओं में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details