राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारकर पीटा, शिकायत पर तीन आरोपी गिरफ्तार - घोड़ी से नीचे उतारने का मामला

भीलवाड़ा के करेड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव में राजसमंद जिले के भीम गांव से बारात आई थी. दलित समाज के दूल्हे का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसे घोड़ी से नीचे उतारने के साथ गाली गलौज दी और मारपीट की. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

bhilwara news, Dalit groom accused in bhilwara
दलित दूल्हे ने घोड़ी से नीचे उतारने का लगाया दबंगों पर आरोप

By

Published : Dec 9, 2020, 11:10 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में राजसमंद जिले के भीम से एक दलित दूल्हे की बारात आई. दिन में गांव में बिंदोली निकालते समय दलित दूल्हे ने गांव के दबंगों को घोड़ी से नीचे उतारने सहित गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं मामले को लेकर करेड़ा थाना पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच आसींद पुलिस उप अधीक्षक रोहित मीणा कर रहे हैं.

दलित दूल्हे ने घोड़ी से नीचे उतारने का लगाया दबंगों पर आरोप

भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाने के शिवपुर गांव मे राजसंभन्द जिले के भीम से आई एक बारात में दलित दूल्हे ने घोड़ी से नीचे उतारने का गांव के लोगों पर आरोप लगाया है, जहां करेड़ा थाना पुलिस ने दर्जन भर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं करेड़ा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच आसीन्द पुलिस अधीक्षक रोहित मीणा कर रहे हैं. वहीं करेड़ा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद में कहा की भीम निवासी प्रकाश सालवी पिता नाथू राम सालवी की बारात आज मोहन लाल सालवी निवासी शिवपुर थाना करेड़ा पहुंची थी. यहां दूल्हा घोड़े पर बैठा था.

इसी दौरान गांव के लोगों ने दुल्हे को बिन्दौली के दौरान नीचे उतारने का प्रयास किया. साथ ही जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का भी आरोप लगाया है, जिसकी टेलीफोन पर सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को समझाया. उन्होंने कहा कि दुल्हा पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसकी जांच आसींद पुलिस उप अधीक्षक रोहित मीणा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा: चित्तौड़गढ़ में सिक्सलेन पर खड़े ट्रेलर में घुसा डंपर, चालक और खलासी की मौत

उन्होंने बताया कि शिवपुर गांव के पर्वत सिंह पिता बालू सिंह राजपूत निवासी शिवपुर, छगन सिंह पिता रण सिंह, भगवान सिंह पिता दीप सिंह, मिट्ठू पिता बालूराम गुर्जर ,भागु राम पिता छोगा गुर्जर, डूंगर सिंह पिता हीरा सिंह, पुखराज पिता मेवाराम गुर्जर, पारस पिता मेवाराम गुर्जर के खिलाफ मामले को लेकर रिपोर्ट दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details