भीलवाड़ा. राजस्थान में पहले कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले के लिए सोमवार बड़ी खुशी का दिन रहा. यहां राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में सोमवार को कोरोना जांच मशीन का मोली बंधन खोल कर विधिवत शुभारंभ किया. कोरोना जांच मशीन का विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के साथ ही पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा और महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने किया. इस मशीन से एक बार में 48 सैंपल की जांच ढाई घंटे में हो सकेगी. इस मशीन से जांच शुरू होने से भीलवाड़ा सहित आस-पास के जिलों को भी काफी लाभ मिलेगा.
मशीन के शुभारंभ के बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में पहली आरटी पीसीआर कोरोना जांच मशीन की शुरुआत हो चुकी है. भीलवाड़ा में तीन मशीन मंगवाई है, पहली मशीन की 48 सैंपल की कैपेसिटी है यानी एक बार में 48 सैंपल की जांच ढाई घंटे में हो सकेगी. इस तरह प्रतिदिन 200 से 250 टेस्ट हो जाएंगे. साथ ही 96 सैंपल की कैपेसिटी जांच मशीन भी आ चुकी है, इसका इंस्टॉलेशन होना बाकी है. कुछ दिनों में वो मशीन भी आ जाएगी, जिससे 250 टेस्ट ढाई घंटे में होंगे. अब हमारे धीरे-धीरे हमारे सारे टेस्ट यहीं से हो जाएंगे और कोरोना संदिग्धों के सैंपल जयपुर नहीं भेजने पड़ेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में तीनों मशीन दानदाताओं ने उपलब्ध करवाई है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा और एयू फाइनेंस ने इसमे सहयोग किया है.