राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक शक्तावत का निधन राजनीति में अपूरणीय क्षति : अरुण चतुर्वेदी - mla from vallabhanagar rajasthan

कांग्रेस के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शक्तावत का बुधवार को निधन हो गया. वे सचिन पायलट खेमे का अहम हिस्सा थे. शक्तावत के निधन से मेवाड़ संभाग के साथ-साथ प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में शोक की लहर. वहीं, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने इसे राजनीति में अपूरणीय क्षति बताया है.

arun chaturvedi expressed grief
अरुण चतुर्वेदी ने जताया दुख

By

Published : Jan 20, 2021, 3:35 PM IST

भीलवाड़ा. उदयपुर के वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक के निधन पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वल्लभनगर के विधायक का निधन सुनकर हम व्यथित हैं. उनकी कमी राजनीति में हमेशा खलती रहेगी.

कांग्रेस विधायक के निधन पर अरुण चतुर्वेदी ने जताया दुख...

गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन पर जहां एक ओर भाजपा व कांग्रेस संवेदना व्यक्त कर रही हैं. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अभी एक दुखद समाचार की जानकारी हमें मिली है कि वल्लभनगर के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का कोरोना के कारण निधन हुआ है. उन्होंने कहा कि शक्तावत यशस्वी विधायक थे जो लगातार आम आदमी के बारे में चिंता करते रहे.

पढ़ें :वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, सीएम गहलोत ने जताया दुख

उनका निधन हम सबके लिए दुखद है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. उनके परिवार को इस दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. हमेशा मेवाड़ क्षेत्र में गजेंद्र सिंह शक्तावत ने बखूबी काम किया है. जिसके कारण आज भी जनता उनको याद करती है और आज जनता उनके निधन की खबर सुनकर आहत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details