भीलवाड़ा. वस्त्रनगरी भीलवाड़ा शहर का सुंदरता के नाम पर स्तिर गिरता ही जा रहा है. जिसके जिम्मेदार हैं यहां के नगर परिषद और नगर विकास न्यास के अधिकारी. भीलवाड़ा में विकास और सुंदरता के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर शहर में जगह-जगह और मुख्य चौराहों पर सर्किल बनाए गए.
भीलवाड़ा : शहर के मुख्य चौराहों पर बना सर्किल बदहाल
भीलवाड़ा में नगर परिषद और नगर विकास न्यास के लापरवाह अधिकारियों के चलते शहर की सुंदरता पर दाग लग रहा है. शहर के मुख्य चौराहों पर बने सर्किल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है. जिसका कोई भी जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
लेकिन वर्तमान में यहीं सर्किल शहर की सुंदरता पर दाग का काम कर रहे हैं. सर्किलों खुद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है. यहीं नहीं इन सर्किल के बदहाल होने के कारण यातायात व्यवस्था में भी काफी असर नजर आ रहा है. वहीं जब इस बारे में नगर परिषद व नगर विकास न्यास से बात की तो वह इसकी मरम्मत का कार्य एक-दूसरे पर डालते हुए. इसकी जानकारी देने से नकार दिया.
वहीं जब आम जनता से बात की तो उनका कहना है कि शहर में सुंदरता के नाम पर जो सर्किल बनाए गए हैं. वो सर्किल अपनी ही बदहाली खुद बता रहे है. लोगों का यहां तक कहना है कि रात के समय यहां पर सटोरियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. आम लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को यूआईटी में शिकायत भी दर्ज कराए पर एक-दूसरे के ऊपर तालमटोल लगाते हुए कार्रावाई करने से इनकार कर दिया.