भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट के समर्थन में चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने हमीरगढ़ कस्बे में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव जीतना चाहती है. लेकिन जनता सफल नहीं होने देगी. भारतीय जनता पार्टी के हमीरगढ़ मंडल का कार्यालय उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी तथा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी द्वारा किया गया.
कांग्रेस सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर जीतना चाहती है सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव: सीपी जोशी - भीलवाड़ा न्यूज
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट के समर्थन में चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने हमीरगढ़ कस्बे में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव जीतना चाहती है. लेकिन जनता सफल नहीं होने देगी.
सीपी जोशी ने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है. आप सभी मण्डल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सहाड़ा उपचुनाव में कमल के फूल को जिताना है. कांग्रेस पार्टी एवं सरकार के मन्त्रीगण के द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. बगडी ने कहा कि कांग्रेस को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, चुनाव जितने के लिये ओछे हथकन्डे अपनाते आई है. भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने एवं धमकाने का प्रयत्न कर रही है. इसके बावजूद भी सहाड़ा की जनता भारतीय जनता पार्टी को सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में भारी बहुमत से विजय बनायेगी.
पितलिया की 'घर वापसी' से कांग्रेस को हार का डर
लादूलाल पितलिया भाजपा में थे. टिकट नहीं मिला था, इसलिए 'बागी' हो गए थे. उन्होंने वापिस भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी का दामन थाम लिया है, जिसके बाद उनके पैतृक निवास पर क्वारेंटाइन का नोटिस चस्पा किया है. कांग्रेस को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से हार की हताशा हो गई है, इसलिए ये नोटिस दिया है. भाजपा प्रदेश संगठन के मंत्री व भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए ये बातें कही