राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान आवासन मंडल की 50 वीं स्वर्ण जयंती पर कार्यक्रम, रक्तदान शिविर का आयोजन

भीलवाड़ा में राजस्थान आवासन मंडल की 50 वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं शिविर में रक्तदान के साथ-साथ देहदान और नेत्रदान का भी फॉर्म भरवाया गया.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
आवासन मंडल की स्वर्ण जयंती के अवसर पर रक्त, नैत्र और देह दान का किया आयोजन

By

Published : Feb 22, 2020, 6:08 PM IST

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी में राजस्थान आवासन मंडल की 50 वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर रेनू मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर कार्यक्रम में सेवारत कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारी के साथ आमजन और दिव्यांगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.

आवासन मंडल की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजन

इस दौरान कई व्यक्तियों ने देहदान के साथ ही नेत्रदान के लिए भी आवेदन फॉर्म भरें. रक्तदान शिविर में एक सौ यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया. मंडल के आवासीय अभियंता संजय खरे ने बताया कि 50 वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर हमने रक्त नेत्र और देह दान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसमें हमारे रक्तवीर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

पढ़ें-हनुमानगढ़ः थानाधिकारी के नाम पर ट्रक यूनियन के प्रधान से 16 लाख 36 हजार रुपए ठगी

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हम हमारे कार्य के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी कर सके. रक्तदान शिविर में एक सौ यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है.

वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में रक्तदान करने आए दिव्यांग रामपाल शर्मा ने कहा कि मुझे आंखों से नहीं दिखता है. ईश्वर ने मेरे साथ नाइंसाफी की है, मैं ऐसा नहीं मानता बल्कि मैं यह मानता हूं कि ईश्वर ने मेरे साथ काफी अच्छा किया है. इस वजह से मैंने सोचा की मैं अपने शरीर का रक्त दान करूंगा, ताकी किसी व्यक्ति को रक्त की कमी के कारण अपनी जान नहीं गवांनी पड़े. वहीं उन्होंने देह दान का भी फॉर्म भरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details