राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : निर्दलीय ताल ठोंकने वाले बागियों को जिला अध्यक्ष ने दिया अल्टीमेटम - लादू लाल तेली

पंचायती राज चुनाव में भीलवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों को भाजपा के पक्ष में नाम वापस लेने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि अगर बागी रिटायर नहीं होंगे..तो उनके खिलाफ भाजपा संगठन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा के बागी प्रत्याशियों को अल्टीमेटम, BJP rebel candidates ultimatum
भाजपा के बागी प्रत्याशियों को अल्टीमेटम

By

Published : Nov 20, 2020, 5:15 PM IST

भीलवाड़ा.पंचायती राज चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में कूदे बागियों को पार्टी ने अल्टीमेटम दिया है. भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने निर्दलीय मैदान में उतरे बागी प्रत्याशियों से कहा है कि वे 24 घंटे के भीतर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आ जाएं और अपना नाम वापस ले लें, वरना भाजपा जिला संगठन की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा.

प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार पंचायत समिति चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में रिटायर होने के साथ ही भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार करें. साथ ही कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में रिटायर्ड नहीं हुए, तो कड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया जाएगा.

पढे़ंःजयपुर: एसीबी की कार्रवाई, 11 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

इतना ही नहीं जिलाध्यक्ष ने कहा है कि वे बागी उम्मीदवारों को भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित करने का आग्रह भी प्रदेश संगठन से कर सकते हैं. भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस हेतु जिले में पंचायत समितियों में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले की सूची बनाने के निर्देश भाजपा जिला अध्यक्ष तेली ने मंडल अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी को दी है. इसको प्रदेश भाजपा संगठन को भिजवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details