राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई: भीलवाड़ा SP

भीलवाड़ा में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके लिए जिला कलेक्टर ने पुलिस और प्रशासन की ज्वाइंट टीम बनाई है, जो भीलवाड़ा जिले में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी.

Bhilwara news, Corona Guideline, Corona Guideline
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

By

Published : Aug 3, 2020, 11:20 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्टर एन शिव प्रकाश मदान ने पुलिस और प्रशासन की ज्वाइंट टीम बनाई है, जो भीलवाड़ा जिले में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी. देश में सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

उसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है. जिला कलेक्टर एन शिव प्रकाश मदान के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की एक ज्वाइंट टीम बनाई गई है, जो शहर और जिले में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना से निबटने के लिए आने वाले दिनों में जिला प्रशासन की ओर से ज्वाइंट टीम बनाई है.

उस टीम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शामिल है, जो भीलवाड़ा जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की शक्ति को लेकर एक अभियान के रूप में कार्य करेगी. इस अभियान का आगाज हो चुका है. यह टीम एक साथ बाजार में निकलेगी, जहां बड़ी संख्या में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं या सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें-सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार का ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर भारी फेरबदल, 57 IFS और 31 RAS का तबादला

भीलवाड़ा जिले में अब तक बिना हेलमेट, बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ 16 हजार चालान बनाए जा चुके हैं. आगे भी यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी, जिससे सभी लोगों कोरोना गाइडलाइन की पालना कर सके. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन द्वारा स्पेशल टीम बनाने के बाद भीलवाड़ा जिले के लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हैं या नहीं करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details