भीलवाड़ा. शहर में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए लूट गिरोह के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह तीनों लुटेरे कपासन के रहने वाले हैं. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं.
भीलवाड़ा: लूट की वारदात का हुआ खुलासा वहीं पुलिस ने इन आरोपियों के घर से लूट की रकम भी बरामद की है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें आगे अन्य और भी लूट की वारदात का खुलासा हो सकता है.
थाना प्रभारी नवनीत व्यास ने कहा कि 15 अक्टूबर को चांदगद का रहने वाले रामलाल जाट ने अपने गेहूं बेजने कृषि उपज मंडी आया था. उसने गेहूं बेचने के बाद ऑटो में सवार होकर 35 हजार लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान तीन युवक उसी ऑटो में बैठ गए और उससे रुपए छीनकर भाग गए.
पढ़े: पर्यटकों के लिए खुशखबरी: तारागढ़ पैलेस घूमने के लिए अब नहीं लगेगी एंट्री फीस
इस मामले में हमने तकनीकी टीम से सहायता लेकर कपासन के रहने वाले शेरखान, अरशद खान और रफील खान को गिरफ्तार किया है. इनके घर से हमने उक्त रकम भी बरामद कर ली है. पुलिस आगे इनसे पूछताछ कर रही है जिसमें आगे और भी अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है.