भीलवाड़ा. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी (Assembly Speaker Dr CP Joshi) 2 दिन राजसमंद जिले में प्रवास के बाद जयपुर जाते समय थोड़े देर के लिए भीलवाड़ा रूके. जहां शहर के तेरापंथनगर में चातुर्मास के दौरान आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. विधानसभा सीपी जोशी के भीलवाड़ा पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया.
पढ़ेंःभूमि संरक्षण के लिए प्रो. श्यामसुंदर ज्याणी हुए संयुक्त राष्ट्र के पुरस्कार से सम्मानित, वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने दी बधाई
जोशी तेरापंथ नगर में पहुंचने पर पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और चातुर्मास कमेटी की ओर से राजस्थानी साफा बंधवा कर स्वागत किया गया. जहां तेरा पंथनगर में आचार्य महाश्रमण जी का चातुर्मास चल रहा है वहां डॉक्टर जोशी ने आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. डॉ. जोशी और आचार्य महाश्रमण जी के बीच आध्यात्मिक और धार्मिक बातों पर चर्चा हुई.
डॉक्टर सीपी जोशी भीलवाड़ा से लोकसभा के सांसद रहे थे. इसी वजह से उनका भीलवाड़ा से काफी जुड़ाव है. साथ ही अभी भीलवाड़ा में जैन समाज के राष्ट्रीय संत का चातुर्मास चल रहा है इसलिए डॉक्टर जोशी बुधवार जैन समाज के राष्ट्रीय संत आचार्य महाश्रमण जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
पढ़ेंःजिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक चढ़ी हंगामें की भेंट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी से छीना गया माइक
आचार्य महाश्रमण का चातुर्मास भीलवाड़ा में चल रहा है जहां इनके दर्शन करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित देश के कई दिग्गज राजनेता, उद्योगपति के साथ ही आमजन चातुर्मास में दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
जोशी के साथ भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, मांडल से कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.