राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: कामां में युवक की चाकू से वार कर हत्या - भरतपुर न्यूज

कामां का मेवात इलाका ऑनलाइन ठगी के लिए देश भर में बदनाम है. हालांकि, पुलिस ने यहां आने वाले लोगों को सतर्क करने के लिए जगह-जगह टटलूबाजों से सावधान रहने के बोर्ड भी लगा रखे हैं. लेकिन अब मेवात के यह ठग हाईटेक हो गए हैं और ठगी के नए-नए तरीके भी ईजाद करने लगे हैं.

Kaman news  bharatpur news  crime news  ऑनलाइन ठगी  चाकू से वार कर हत्या  कामां में युवक की हत्या  भरतपुर न्यूज  कामां न्यूज
युवक की चाकू से वार कर हत्या

By

Published : Jun 4, 2021, 8:28 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां के मेवात इलाके में कभी गौ तस्करी, सोने की ईंट के नाम पर टकलू काटने वाले ठग अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओएलएक्स और नापतोल जैसे कई प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए लोगों को ठगते हैं. ये ठग कभी जेसीबी मशीन तो कभी लग्जरी कारें सस्ती बेचने का झांसा देते हैं तो कभी इंटीरियर और इवेंट कराने का झांसा देते रहे ये बदमाश अब सोशल मीडिया पर अवैध हथियार बेचने के विज्ञापन भी डालने लगे हैं. लेकिन भरतपुर की पुलिस गहरी नींद सोई हुई है.

युवक की चाकू से वार कर हत्या

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गत दिवस सोशल मीडिया पर डाले गए अवैध हथियार बेचने के विज्ञापन को देखकर गुड़गांव से हथियार खरीदने पहुंचे दो बदमाशों ने आपसी लेन-देन को लेकर एक टटलूबाज को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. गुड़गांव के मनीष नामक युवक ने सोशल मीडिया एकाउंट पर हथियार बेचने का विज्ञापन देखकर 14,000 में पिस्टल का सौदा तय किया और 1,000 रुपए मेहनताने पर दो युवकों को पिस्टल खरीदने पहाड़ी के चानीयकलां गांव भेजा. जहां दोनों का हथियार बेचने वाले युवक से रुपयों को लेकर झगड़ा हो गया.

यह भी पढ़ें:स्मैक तस्करी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 64.06 ग्राम Smack बरामद

इस दौरान बदमाश ग्राहकों ने हथियार बेचने वाले बदमाश पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी अलवर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों ग्राहकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक युवक के भाई ने पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details