कामां (भरतपुर).कामां के मेवात इलाके में कभी गौ तस्करी, सोने की ईंट के नाम पर टकलू काटने वाले ठग अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओएलएक्स और नापतोल जैसे कई प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए लोगों को ठगते हैं. ये ठग कभी जेसीबी मशीन तो कभी लग्जरी कारें सस्ती बेचने का झांसा देते हैं तो कभी इंटीरियर और इवेंट कराने का झांसा देते रहे ये बदमाश अब सोशल मीडिया पर अवैध हथियार बेचने के विज्ञापन भी डालने लगे हैं. लेकिन भरतपुर की पुलिस गहरी नींद सोई हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गत दिवस सोशल मीडिया पर डाले गए अवैध हथियार बेचने के विज्ञापन को देखकर गुड़गांव से हथियार खरीदने पहुंचे दो बदमाशों ने आपसी लेन-देन को लेकर एक टटलूबाज को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. गुड़गांव के मनीष नामक युवक ने सोशल मीडिया एकाउंट पर हथियार बेचने का विज्ञापन देखकर 14,000 में पिस्टल का सौदा तय किया और 1,000 रुपए मेहनताने पर दो युवकों को पिस्टल खरीदने पहाड़ी के चानीयकलां गांव भेजा. जहां दोनों का हथियार बेचने वाले युवक से रुपयों को लेकर झगड़ा हो गया.